भोपाल। कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रहे हैं निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने एक बार फिर सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए हैं, अवैध उत्खनन को लेकर घिरी कमलनाथ सरकार पर सुरेंद्र सिंह ने हमला बोलते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में अवैध उत्खनन अब भी जारी है, जहां जिसकी मर्जी हो रही है,वहां वो अवैध उत्खनन कर रहे हैं. जिस पर किसी प्रकार की कोई लगाम नहीं लगा पा रही है. खदानों का आवंटन नहीं होने के कारण कोई मालिक नहीं हैं. जिसके चलते जिसको जैसा मन कर रहा है वो वैसा अवैध उत्खनन कर रहा है.
विधायक का यह भी कहा कि मंत्रियों की अधिकारी नहीं सुन रहे हैं, इसी के कारण मंत्रियों के घर के चक्कर विधायक लगा रहे हैं. वहीं कमलनाथ सरकार पर अधिकारियों को हावी होने की बात भी कहीं.
साथ ही कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष पर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि वो सिर्फ सरकार को समर्थन दे रहे हैं, ना वो बीजेपी के है न वो कांग्रेस के है, वो निर्दलीय विधायक हैं.