भोपाल। कोरोना महामारी के चलते काफी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी भोपाल के विभिन्न अस्पतालों में व्यवस्था को सुचारू करने तथा लगातार मॉनिटरिंग करने के उद्देश्य से लगाई गई थी. ड्यूटी में लापरवाही बरतने व कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं हुए अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने उनके निलंबन की कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिये हैं.
कलेक्टर ने दिए आदेश
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी ऐसे शासकीय सेवक अधिकारी और कर्मचारियों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई कर दी है, जिनके द्वारा जिले के चिकित्सालयों में कोविड-19 के मरीजों की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरती है और ड्यूटी आदेश के बाद भी अधिकारी व कर्मचारी कार्यस्थल पर नहीं पहुंचे हैं.
अनुपस्थित कर्मचारियों की सूची
हरीश रूपाणी सहायक ग्रेड-3, आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय भोपाल रघुवीर सिंह राठौर, सहायक शिक्षक शासकीय बालक उमावि स्टेशन क्षेत्र भोपाल आरपी गोयल, सहायक वर्ग-2 अनुसंधान अधिकारी जल सिंचाई अनुसंधान जल संसाधन हरीश कुमार गिदवानी और सहायक वर्ग-2, अनुसंधान अधिकारी जल सिंचाई अनुसंधान जल संसाधन, संजय कुमार टांक आदि कर्मचारियों को निलंबन संबंधी कार्रवाई प्रचलित कर दी गई है.