ETV Bharat / state

प्यारे मियां के फ्लैट पर अय्याशी का अड्डा, विदेश ले जाकर भी करता था नाबालिगों का शोषण - भोपाल न्यूज

प्यारे मियां केस में हर दिन कोई न कोई खुलासे हो रहे हैं, आरोपी प्यारे मियां अय्याशी के लिए नाबालिगों के लेकर थाईलैंड, सिंगापुर, दुबई और बैंकॉक लेकर जाता था. पुलिस ने पूरे मामले की जांच के लिए SIT गठित कर दी है.

Screws on pyare miyan
प्यारे मियां पर शिकंजा
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 3:11 PM IST

Updated : Jul 15, 2020, 4:00 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के हाई प्रोफाइल प्यारे मियां केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे है. कथित पत्रकार प्यारे मियां अब तक 50 से ज्यादा नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण कर चुका है, फिलहाल 6 नाबालिक लड़कियों ने प्यारे मियां के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. जानकारी के मुताबिक प्यारे मियां नाबालिगों को लेकर थाईलैंड, सिंगापुर, दुबई और बैंकॉक लेकर जाता था. उसके विदेशों में संबंध देखते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया है.

प्यारे मियां के फ्लेट से मिली आपत्तिजनक सामग्री

वहीं पुलिस जब जांच के लिए प्यारे मियां के अंसल अपार्टमेंट स्थित फ्लेट में पहुंची तो देखकर दंग रह गई. पुलिस को यहां डांस बार का पूरा सेटअप और महंगी विदेशी शराब का जखीरा मिला है. इसके साथ वहां पर पॉर्नोग्राफी का मेटेरियल सेक्स टॉयज और कई तरह की आपत्तिजनक सामग्री भी मिलीं.

प्यारे मियां पर शिकंजा

प्यारे मियां एक साथ 5-5 नाबालिग के साथ करता था यौन शोषण

मिली जानकारी के मुताबिक प्यारे मियां के साथ 5-5 नाबालिग के साथ यौन शोषण करता था. इस गिनौने काम के लिए वह घर में काम करने वाली लड़कियों और उनके परिवार को पैसा देकर खरीदता था और फिर बच्चियों का यौन शोषण करता था. यह बच्चियां 14 से 17 साल की होती थीं. जैसे ही बच्चियां 18 साल की होती थी प्यारे उनकी शादी तक करवा देता था और इस शादी का खर्च भी वह खुद उठाता था. इस खर्च के बदले वह एक नई लड़की की भी डिमांड करता था. इस मामले में एक नाबालिग ने बताया कि उसकी बड़ी बहन की शादी कराने के लिए छोटी बहन को साथ रखने की शर्त प्यारे मियां ने परिवार के सामने रखी थी. तंगहाली के चलते परिवार को यह सौदा करने के लिए मजबूर होना पड़ा. हैरानी बात तो यह है कि आरोपी प्यारे मियां लड़कियों से खुद को अब्बू कहलवाता था.

प्यारे मियां के प्रॉपर्टीज को प्रशासन ने तोड़ा

प्यारे मियां की प्रॉपर्टीज को तोड़ने का काम भी प्रशासन ने काफी तेजी से किया है. बुधवारा स्थित प्यारे मियां का मैरिज हॉल और एक अपार्टमेंट प्रशासन ने गिरा दिया है. वहीं ऐशबाग स्थित प्रॉपर्टी और अंसल अपार्टमेंट में अवैध निर्माण को भी प्रशासन ने तोड़ दिया है. जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में प्यारे मियां की संपत्ति राजसात की जा सकती है. पुलिस के मुताबिक प्यारे मियां के पास एक ऑडी फॉर्च्यूनर और एक पजेरो कार है. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. प्यारे मियां के बड़े-बड़े कॉन्टेक्ट्स को देखते हुए पुलिस इस केस में कोई भी लापरवाही नहीं बरतना चाहती है.

प्यारे मियां पर शिकंजा

कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेताओं से संबंध की खबर

कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ प्यारे मियां की तस्वीरें सामने आने के बाद पुलिस इस केस को बेहद संजीदा तरीके से हैंडल कर रही है. पुलिस ने इस केस में प्यारे मियां की पीए स्वीटी विश्वकर्मा, उसके ड्राइवर अनस, मैनेजर ओवैस और लड़कियां अरेंज करने वाली एक महिला रूबिया को भी आरोपी बनाया है. पुलिस को अंदेशा है कि इस केस में प्यारे मियां के साथ कई हाईप्रोफाइल लोगों के जुड़े होने की आशंका है. लिहाजा पुलिस इसकी बारीकी से जांच कर रही है, ताकि प्यारे मियां कोई भी साथी पुलिस से बच ना सके.

कोहेफिजा में प्यारे मियां के खिलाफ मामला दर्ज

वहीं कोहेफिजा थाने में एक नाबालिग द्वारा प्यारे मियां के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया गया है. जिसमें नाबालिग ने आरोप लगाया है कि प्यारे मियां ने उसके साथ 3 साल से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए हैं. वहीं प्यारे मियां पहले उसे 6 महीने तक अपने कोहेफिजा स्थित फ्लेट में रखा और ढाई साल वह उसे इंदौर स्थित लाजपत राय रोड पर मकान में रखा. जहां प्यारे मियां के साथ उसके करीबी रिश्तेदार औवेज ने भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और जबरदस्ती की. जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं पुलिस ने प्यारे मियां के कोहेफिजा स्थित फ्लेट पर पहुंची तो दीवार पर संदिग्ध स्थिति में लड़कियों के फोटो चस्पा किए थे. वहां से भी पुलिस ने कई तरह की संदिग्ध चीजें बरामद की हैं.

Screws on pyare miyan
प्यारे मियां पर शिकंजा

जांच के लिए एसआईटी गठित

इस मामले में पुलिस ने एसआईटी भी गठित कर दी है. पुलिस का कहना है कि यह मामला बहुत गंभीर है जिसे देखते हुए एसआईटी गठित की गई है. इस एसआईटी का निर्देशन एसपी साउथ साईं कृष्णा छोटा कर रहे हैं. जिनके साथ लगभग 9 टीम आला अधिकारियों की लगी हैं. जिसमें एडिशनल एसपी रजत सकलेचा, डीएसपी हिमाली सोनी, सीएसपी उमेश तिवारी, टीआई शाहपुरा, टीआई महिला थाना, टीआई टीटी नगर, टीआई रातीबड़, टीआई कोहेफिजा और थाना प्रभारी श्यामला हिल्स को नियुक्त किया गया है.

प्यारे मियां पर 30 हजार का इनाम घोषित

वहीं पुलिस का कहना है कि यह मामला गंभीर है. जिसको देखते हुए पूरी तरह से इस मामले की बारीकी से जांच की जाएगी और जो भी सामने आएगा उसके ऊपर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी. वहीं अब पुलिस प्यारे मियां की खोज में जुट गई है. पुलिस ने प्यारे मियां के ऊपर 30 हजार का इनाम घोषित कर दिया है और प्यारे मियां के ठिकानों पर पुलिस लगातार दबिश भी दे रही है. वहीं प्यारे मियां पर वन विभाग ने भी वन्य प्राणी अधिनियम 1972 की धारा के तहत कार्रवाई कर दी है.

भोपाल। राजधानी भोपाल के हाई प्रोफाइल प्यारे मियां केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे है. कथित पत्रकार प्यारे मियां अब तक 50 से ज्यादा नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण कर चुका है, फिलहाल 6 नाबालिक लड़कियों ने प्यारे मियां के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. जानकारी के मुताबिक प्यारे मियां नाबालिगों को लेकर थाईलैंड, सिंगापुर, दुबई और बैंकॉक लेकर जाता था. उसके विदेशों में संबंध देखते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया है.

प्यारे मियां के फ्लेट से मिली आपत्तिजनक सामग्री

वहीं पुलिस जब जांच के लिए प्यारे मियां के अंसल अपार्टमेंट स्थित फ्लेट में पहुंची तो देखकर दंग रह गई. पुलिस को यहां डांस बार का पूरा सेटअप और महंगी विदेशी शराब का जखीरा मिला है. इसके साथ वहां पर पॉर्नोग्राफी का मेटेरियल सेक्स टॉयज और कई तरह की आपत्तिजनक सामग्री भी मिलीं.

प्यारे मियां पर शिकंजा

प्यारे मियां एक साथ 5-5 नाबालिग के साथ करता था यौन शोषण

मिली जानकारी के मुताबिक प्यारे मियां के साथ 5-5 नाबालिग के साथ यौन शोषण करता था. इस गिनौने काम के लिए वह घर में काम करने वाली लड़कियों और उनके परिवार को पैसा देकर खरीदता था और फिर बच्चियों का यौन शोषण करता था. यह बच्चियां 14 से 17 साल की होती थीं. जैसे ही बच्चियां 18 साल की होती थी प्यारे उनकी शादी तक करवा देता था और इस शादी का खर्च भी वह खुद उठाता था. इस खर्च के बदले वह एक नई लड़की की भी डिमांड करता था. इस मामले में एक नाबालिग ने बताया कि उसकी बड़ी बहन की शादी कराने के लिए छोटी बहन को साथ रखने की शर्त प्यारे मियां ने परिवार के सामने रखी थी. तंगहाली के चलते परिवार को यह सौदा करने के लिए मजबूर होना पड़ा. हैरानी बात तो यह है कि आरोपी प्यारे मियां लड़कियों से खुद को अब्बू कहलवाता था.

प्यारे मियां के प्रॉपर्टीज को प्रशासन ने तोड़ा

प्यारे मियां की प्रॉपर्टीज को तोड़ने का काम भी प्रशासन ने काफी तेजी से किया है. बुधवारा स्थित प्यारे मियां का मैरिज हॉल और एक अपार्टमेंट प्रशासन ने गिरा दिया है. वहीं ऐशबाग स्थित प्रॉपर्टी और अंसल अपार्टमेंट में अवैध निर्माण को भी प्रशासन ने तोड़ दिया है. जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में प्यारे मियां की संपत्ति राजसात की जा सकती है. पुलिस के मुताबिक प्यारे मियां के पास एक ऑडी फॉर्च्यूनर और एक पजेरो कार है. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. प्यारे मियां के बड़े-बड़े कॉन्टेक्ट्स को देखते हुए पुलिस इस केस में कोई भी लापरवाही नहीं बरतना चाहती है.

प्यारे मियां पर शिकंजा

कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेताओं से संबंध की खबर

कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ प्यारे मियां की तस्वीरें सामने आने के बाद पुलिस इस केस को बेहद संजीदा तरीके से हैंडल कर रही है. पुलिस ने इस केस में प्यारे मियां की पीए स्वीटी विश्वकर्मा, उसके ड्राइवर अनस, मैनेजर ओवैस और लड़कियां अरेंज करने वाली एक महिला रूबिया को भी आरोपी बनाया है. पुलिस को अंदेशा है कि इस केस में प्यारे मियां के साथ कई हाईप्रोफाइल लोगों के जुड़े होने की आशंका है. लिहाजा पुलिस इसकी बारीकी से जांच कर रही है, ताकि प्यारे मियां कोई भी साथी पुलिस से बच ना सके.

कोहेफिजा में प्यारे मियां के खिलाफ मामला दर्ज

वहीं कोहेफिजा थाने में एक नाबालिग द्वारा प्यारे मियां के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया गया है. जिसमें नाबालिग ने आरोप लगाया है कि प्यारे मियां ने उसके साथ 3 साल से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए हैं. वहीं प्यारे मियां पहले उसे 6 महीने तक अपने कोहेफिजा स्थित फ्लेट में रखा और ढाई साल वह उसे इंदौर स्थित लाजपत राय रोड पर मकान में रखा. जहां प्यारे मियां के साथ उसके करीबी रिश्तेदार औवेज ने भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और जबरदस्ती की. जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं पुलिस ने प्यारे मियां के कोहेफिजा स्थित फ्लेट पर पहुंची तो दीवार पर संदिग्ध स्थिति में लड़कियों के फोटो चस्पा किए थे. वहां से भी पुलिस ने कई तरह की संदिग्ध चीजें बरामद की हैं.

Screws on pyare miyan
प्यारे मियां पर शिकंजा

जांच के लिए एसआईटी गठित

इस मामले में पुलिस ने एसआईटी भी गठित कर दी है. पुलिस का कहना है कि यह मामला बहुत गंभीर है जिसे देखते हुए एसआईटी गठित की गई है. इस एसआईटी का निर्देशन एसपी साउथ साईं कृष्णा छोटा कर रहे हैं. जिनके साथ लगभग 9 टीम आला अधिकारियों की लगी हैं. जिसमें एडिशनल एसपी रजत सकलेचा, डीएसपी हिमाली सोनी, सीएसपी उमेश तिवारी, टीआई शाहपुरा, टीआई महिला थाना, टीआई टीटी नगर, टीआई रातीबड़, टीआई कोहेफिजा और थाना प्रभारी श्यामला हिल्स को नियुक्त किया गया है.

प्यारे मियां पर 30 हजार का इनाम घोषित

वहीं पुलिस का कहना है कि यह मामला गंभीर है. जिसको देखते हुए पूरी तरह से इस मामले की बारीकी से जांच की जाएगी और जो भी सामने आएगा उसके ऊपर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी. वहीं अब पुलिस प्यारे मियां की खोज में जुट गई है. पुलिस ने प्यारे मियां के ऊपर 30 हजार का इनाम घोषित कर दिया है और प्यारे मियां के ठिकानों पर पुलिस लगातार दबिश भी दे रही है. वहीं प्यारे मियां पर वन विभाग ने भी वन्य प्राणी अधिनियम 1972 की धारा के तहत कार्रवाई कर दी है.

Last Updated : Jul 15, 2020, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.