भोपाल। मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के बीएएमएस अंतिम वर्ष की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू होने जा रही हैं, जिसे लेकर छात्र चिंतित हैं. छात्रों को परीक्षा हॉल पहुंचकर पेपर देने में कोरोना से संक्रमित होने का खतरा सता रहा है. इसी कारण एनएसयूआई मेडिकल विंग के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात की और ज्ञापन देकर उनसे परीक्षा रद्द करने की मांग की. मामले को गंभीरता से लेते चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति पीएन दुबे को फोन कर छात्र हित में निर्णय लेने को कहा है.
मेडिकल छात्रा नीतू ठाकुर ने सवाल किया की क्या संक्रमण हो जाने पर सरकार छात्रों और उनके परिवार की जिम्मेदारी लेगी और जब शहरों में लैंड लॉर्ड मकान में आने से रोक रहे हैं तो क्या सरकार छात्रों के रहने की व्यवस्था करेगी. नीतू ठाकुर ने बताया की कई छात्र ऐसे स्थानों पर रहते हैं, जहां से बस और ट्रेन की सुविधा उपलब्ध नहीं है. कुछ छात्र दूसरे राज्यों में भी हैं, ऐसे में सब का परीक्षा में शामिल हो पाना संभव नहीं है और अगर परीक्षाएं कराई गई तो संक्रमण के खतरे के साथ ही छात्रों के भविष्य पर भी खतरा है.