ETV Bharat / state

भोपाल में NSUI का अनोखा विरोध, नर्सिंग छात्रों को लेकर पहुंचे PNB बैंक, लोन देने की लगाई गुहार

author img

By

Published : Jun 5, 2023, 8:32 PM IST

एमपी की राजधानी भोपाल में NSUI डिकल विंग के संयोजक व छात्र नेता रवि परमार पीएनबी ऑफिस पहुंचे. जहां उन्होंने बैंक से 10 हजार रुपए लोन देने की गुहार लगाई. रवि परमार ने लोन न मिलने पर आवेदन लिखकर नीरव मोदी का जिक्र करते हुए देश छोड़कर न जाने की बात कही है.

NSUI Unique protest
एनएसयूआई का अनोखा विरोध

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एनएसयूआई (NSUI) मेडिकल विंग के संयोजक व छात्र नेता रवि परमार सोमवार को नर्सिंग स्टूडेंट्स को लेकर PNB मुख्यलय पहुंचे. रवि परमार ने पीएनबी बैंक (PNB BANK) से 10 हजार रुपए लोन देने की गुहार लगाई है, ताकि वे जमानत की राशि भर सकें. बता दें जमानत की राशि के लिए लोन लेने के लिए NSUI नेता ने अनोखे तरीके से विरोध किया. PNB बैंक के शाखा प्रबंधक के पास पहुंचे रवि परमार ने लोने के लिए आवेदन दिया है. पढ़िए रवि परमार ने आवेदन में क्या लिखा.

NSUI नेता ने लिखा आवेदन: रवि परमार लिखा कि, 'मैं रवि परमार छात्र नेता भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) से जुड़ा हूं. महोदय को ज्ञात हो कि हाल ही में मध्य प्रदेश में नर्सिंग घोटाला हुआ है. जिसकी वजह से लाखों छात्र-छात्राओं का भविष्य दांव पर लगा हुआ है, चूंकि मैं खुद एक नर्सिंग छात्र हूं, नर्सिंग के सभी छात्र-छात्राएं मेरे छोटे भाई बहन हैं. प्रदेश के नर्सिंग छात्र-छात्राओं की समस्याओं को देखते हुए उनके भविष्य को सुरक्षित करने के और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मैंने आवाज उठाई. इसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा मंत्रियों (काले वाले मंत्री) के कहने पर मेरे ऊपर ढेर सारे मुकदमें दर्ज कर दिए गए. 'नर्सिंग छात्रों के भविष्य के लिए आवाज उठाने के कारण मुझे 5 से ज्यादा बार पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं 2-3 बार जेल भेज चुकी है, लेकिन अभी तक फर्जी नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. नर्सिंग कॉलेजों के फर्जीवाड़े की वजह मेरे छोटे भाई-बहनों की तीन वर्षों से परीक्षाएं नहीं हुई. वे पिछले तीन वर्षों से फर्स्ट ईयर में ही हैं, जबकि उन्हें थर्ड ईयर में होना चाहिए.'

हमारी सुध लेने वाला कोई नहीं: उन्होंने लिखा कि 'नर्सिंग की पढ़ाई के लिए जिन स्टूडेंट्स ने लोन लिया था. उनकी जल्द ही किस्तें भी शुरू हो जाएगी, लेकिन नौकरी तो दूर डिग्री मिलने तक की संभावना नहीं दिख रही है. पूर्व नर्सिंग छात्र होने के नाते मुझे नर्सिंग के सभी छात्र-छात्राओं की अत्यधिक चिंता है और उनकी परेशानियां देखकर मैं तनावग्रस्त हो गया हूं. क्योंकि अधिकांश छात्र छात्राएं किसान परिवार और निम्न मध्यम वर्ग से हैं और लाखों रुपए फीस भरने के बाद भी वो अभी सिर्फ 12वीं पास है. ऐसे में उनकी पढ़ाई और करियर अधर में लटकी हुई है, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.'

लोन लेने बीजेपी पर लगाया आरोप: लोन के लिए आवेदन में रवि परमार ने भाजपा के मंत्रियों पर निशाना साधते हुए लिखा, 'इन सब के बीच अब मुझे शिक्षा माफियाओं द्वारा नर्सिंग छात्र-छात्राओं की लड़ाई लड़ने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है. इसी मंशा के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा मुझे 10 हजार रुपए की राशि 06 जून 2023 दोपहर 12 बजे तक जमा करने का आदेश जारी किया गया है. अन्यथा मुझे 6 माह के लिए कारावास में बंद करने के आदेश दिए गए हैं. मैं एक मध्यम वर्गीय परिवार से आता हूं और 10 हजार रुपए जमा करने की आर्थिक स्थिति में नहीं हूं. आप मुझे आपके बैंक से 10 हजार रुपए का लोन देने की कृपा करें. मैं देश का एक जिम्मेदार नागरिक हूं और संविधानिक मूल्यों के साथ साथ नैतिक मूल्यों को अपने जीवन में सबसे ऊपर रखता हूं.'

कुछ खबरें यहां पढ़ें

मैं नीरव मोदी की तरह देश छोड़कर भागूंगा: नहीं रवि परमार ने बैंक को भरोसा दिलाया है कि लोन की रकम लेकर वह नीरव मोदी की तरह देश छोड़कर नहीं भागेंगे, बल्की बैंक के नियम अनुसार सूत-समेत चुकाएंगे. परमार ने गुजारिश करते हुए लिखा कि यदि आप मुझे 10 हजार रुपए लोन देंगे तो न सिर्फ मैं झूठे मुकदमे में जेल जाने से बच जाऊंगा, बल्की मैं लाखों नर्सिंग छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ भी नहीं होने दूंगा. साथ ही दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई भी करवा सकूंगा. इस दयाभरी कार्य के लिए मैं और मेरे सभी छोटे भाई बहन (नर्सिंग छात्र छात्राएं) हमेशा आपके आभारी रहेंगे'.

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एनएसयूआई (NSUI) मेडिकल विंग के संयोजक व छात्र नेता रवि परमार सोमवार को नर्सिंग स्टूडेंट्स को लेकर PNB मुख्यलय पहुंचे. रवि परमार ने पीएनबी बैंक (PNB BANK) से 10 हजार रुपए लोन देने की गुहार लगाई है, ताकि वे जमानत की राशि भर सकें. बता दें जमानत की राशि के लिए लोन लेने के लिए NSUI नेता ने अनोखे तरीके से विरोध किया. PNB बैंक के शाखा प्रबंधक के पास पहुंचे रवि परमार ने लोने के लिए आवेदन दिया है. पढ़िए रवि परमार ने आवेदन में क्या लिखा.

NSUI नेता ने लिखा आवेदन: रवि परमार लिखा कि, 'मैं रवि परमार छात्र नेता भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) से जुड़ा हूं. महोदय को ज्ञात हो कि हाल ही में मध्य प्रदेश में नर्सिंग घोटाला हुआ है. जिसकी वजह से लाखों छात्र-छात्राओं का भविष्य दांव पर लगा हुआ है, चूंकि मैं खुद एक नर्सिंग छात्र हूं, नर्सिंग के सभी छात्र-छात्राएं मेरे छोटे भाई बहन हैं. प्रदेश के नर्सिंग छात्र-छात्राओं की समस्याओं को देखते हुए उनके भविष्य को सुरक्षित करने के और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मैंने आवाज उठाई. इसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा मंत्रियों (काले वाले मंत्री) के कहने पर मेरे ऊपर ढेर सारे मुकदमें दर्ज कर दिए गए. 'नर्सिंग छात्रों के भविष्य के लिए आवाज उठाने के कारण मुझे 5 से ज्यादा बार पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं 2-3 बार जेल भेज चुकी है, लेकिन अभी तक फर्जी नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. नर्सिंग कॉलेजों के फर्जीवाड़े की वजह मेरे छोटे भाई-बहनों की तीन वर्षों से परीक्षाएं नहीं हुई. वे पिछले तीन वर्षों से फर्स्ट ईयर में ही हैं, जबकि उन्हें थर्ड ईयर में होना चाहिए.'

हमारी सुध लेने वाला कोई नहीं: उन्होंने लिखा कि 'नर्सिंग की पढ़ाई के लिए जिन स्टूडेंट्स ने लोन लिया था. उनकी जल्द ही किस्तें भी शुरू हो जाएगी, लेकिन नौकरी तो दूर डिग्री मिलने तक की संभावना नहीं दिख रही है. पूर्व नर्सिंग छात्र होने के नाते मुझे नर्सिंग के सभी छात्र-छात्राओं की अत्यधिक चिंता है और उनकी परेशानियां देखकर मैं तनावग्रस्त हो गया हूं. क्योंकि अधिकांश छात्र छात्राएं किसान परिवार और निम्न मध्यम वर्ग से हैं और लाखों रुपए फीस भरने के बाद भी वो अभी सिर्फ 12वीं पास है. ऐसे में उनकी पढ़ाई और करियर अधर में लटकी हुई है, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.'

लोन लेने बीजेपी पर लगाया आरोप: लोन के लिए आवेदन में रवि परमार ने भाजपा के मंत्रियों पर निशाना साधते हुए लिखा, 'इन सब के बीच अब मुझे शिक्षा माफियाओं द्वारा नर्सिंग छात्र-छात्राओं की लड़ाई लड़ने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है. इसी मंशा के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा मुझे 10 हजार रुपए की राशि 06 जून 2023 दोपहर 12 बजे तक जमा करने का आदेश जारी किया गया है. अन्यथा मुझे 6 माह के लिए कारावास में बंद करने के आदेश दिए गए हैं. मैं एक मध्यम वर्गीय परिवार से आता हूं और 10 हजार रुपए जमा करने की आर्थिक स्थिति में नहीं हूं. आप मुझे आपके बैंक से 10 हजार रुपए का लोन देने की कृपा करें. मैं देश का एक जिम्मेदार नागरिक हूं और संविधानिक मूल्यों के साथ साथ नैतिक मूल्यों को अपने जीवन में सबसे ऊपर रखता हूं.'

कुछ खबरें यहां पढ़ें

मैं नीरव मोदी की तरह देश छोड़कर भागूंगा: नहीं रवि परमार ने बैंक को भरोसा दिलाया है कि लोन की रकम लेकर वह नीरव मोदी की तरह देश छोड़कर नहीं भागेंगे, बल्की बैंक के नियम अनुसार सूत-समेत चुकाएंगे. परमार ने गुजारिश करते हुए लिखा कि यदि आप मुझे 10 हजार रुपए लोन देंगे तो न सिर्फ मैं झूठे मुकदमे में जेल जाने से बच जाऊंगा, बल्की मैं लाखों नर्सिंग छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ भी नहीं होने दूंगा. साथ ही दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई भी करवा सकूंगा. इस दयाभरी कार्य के लिए मैं और मेरे सभी छोटे भाई बहन (नर्सिंग छात्र छात्राएं) हमेशा आपके आभारी रहेंगे'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.