भोपाल/उज्जैन। स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में प्रदेश के 6 शहरों के अलग-अलग कैटिगरी में अव्वल आने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सफाई कर्मियों को एक और बड़ी सौगात दी है. सीएम कमलनाथ ने नगरीय निकायों में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों का पद नाम बदलकर ‘सफाई मित्र’ कर दिया है. सीएम कमलनाथ ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है. जिसके बाद से सफाई कर्मचारियों में खुशी का माहौल है.
घोषणा के बाद बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारियों कांग्रेस कार्यलय पहुंचे. जहां कर्मचारियों ने कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा को फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सीएम कमलनाथ का अभार व्यक्त किया. बता दें कि इससे पहले सीएम कमलनाथ ने सफाई कर्मचारियों को 5 हजार रुपए का बोनस देने कि घोषणा की थी.
कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा का कहना है कि मध्यप्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश के शहरों को उपलब्धि हासिल होने पर उसका श्रेय जनप्रतिनिधियों और अफसरों को न देकर सफाई कर्मचारियों को दिया गया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस सफलता पर सफाई कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए 5 हजार बोनस देने की घोषणा की है.