भोपाल। बीजेपी के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस सरकार के कामकाज पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ये पहला मौका है, जब बीजेपी के साथ कांग्रेस के नेता भी कमलनाथ सरकार के कामकाज पर सवाल उठा रहे हैं.
'कांग्रेस नेता ही उठा रहे सवाल'
नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि लक्ष्मण सिंह ने किसानों की कर्ज माफी ना होने पर राहुल गांधी को किसानों से माफी मांगने की बात कही थी. साथ ही रेत खदानों के टेंडर प्रक्रिया को लेकर भी उन्होंने विरोध किया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कहा है कि वो किसानों के 50 हजार का कर्ज माफ नहीं कर पाए.
'कर्जमाफी की बजाय हो रही फिजूलखर्ची'
नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ फिजूलखर्ची कर रही है और किसानों के कर्जमाफी के नाम पर केंद्र सरकार का रोना रो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के विधायक ही सरकार के कामकाज पर सवाल उठा रहे हैं. साथ ही सरकार पैसा ना होने का रोना रो रही है और फिजूलखर्ची के लिए प्लेन खरीदने के लिए कमलनाथ सरकार केंद्र से नहीं पूछती.
कमलनाथ सरकार, सर्वे से बचने के लिए पटवारियों की हड़ताल कर दी जाती है, जिसके चलते सर्वे ना हो पाए. निलंबित विधायक प्रहलाद लोधी के मामले को लेकर मिश्रा ने कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले उनको विधानसभा में एंट्री दिला देंगे.