भोपाल। गर्मी के मौसम में जंगलों में अचानक लगने वाली आग की सूचना देने के लिए वन विभाग की ओर से चौकीदारों को तैनात किया जाता है. लेकिन राजधानी भोपाल के आसपास के जंगलों में कोई चौकीदार नहीं है, जिससे अब तक कई बार लगी आग में काफी नुकसान हो चुका है, लेकिन वन विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है.
भोपाल से 70 किलोमीटर दूर जंगल में चौकीदार की तैनाती के लिए शेड तो बनाए गए हैं, लेकिन वहां चौकीदार मौजूद नहीं है. वन विभाग को चौकीदार की ड्यूटी पर तैनाती की कोई जानकारी नहीं है. जंगल में लगी आग की सूचना ग्रामीणों और वन विभाग को देने वाला वहां कोई मौजूद नहीं रहता.