भोपाल: प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. सोमवार को प्रदेश में अब तक के सबसे कम 571 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. वहीं 32 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. आज आठ जिले ऐसे रहे जहां एक भी मरीज नहीं मिला. लगातार कम होते मरीजों से प्रदेश की पॉजिटिविटी दर और एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज हो रही है.
सक्रिय मामले हो रहे कम
प्रदेश में कोरोना मरीजों की गिरावट से एक्टिव केसों में भी लगातार कमी हो रही है. अब केवल 8860 एक्टिव केस ही बचे हैं, जिनमें से कुछ मरीजों का अस्पतालों में तो कुछ मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. आज प्रदेश में कुल 1782 मरीज स्वस्थ हुए. हालांकि इंदौर और भोपाल में कोरोना मरीज कम तो रहे हैं, लेकिन यहां अभी भी 100 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. आज इंदौर में सबसे ज्यादा 202 और भोपाल में 131, जबलपुर में 54 और ग्वालियर में 12 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिला प्रशासन का कहना है कि यहां तेजी से टेस्टिंग का काम हो रहा है.
आठ जिलों में नहीं मिला एक भी मरीज
सबसे अच्छी बात यह है कि प्रदेश के आठ जिलों में एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला. इन जिलों में बुरहानपुर, अलीराजपुर, खण्डवा, डिंडोरी, गुना, टीकमगढ़, कटनी और विदिशा शामिल है. वहीं कई जिले ऐसे रहे जहां 10 से भी कम मरीज मिले हैं. कोरोना के कम होते केसों से लोगों ने राहत की सांस ली है.
MP Corona Update: 24 घंटे में 571 नए पॉजिटिव मिले, 32 की मौत
ज्यादा से ज्यादा होगा वैक्सीनेशन
वहीं प्रदेश सरकार ने प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन की योजना बनाई है. केंद्र सरकार 18+ के लोगों के लिए राज्यों को मुफ्त वैक्सीन देने के ऐलान पर सीएम शिवराज ने खुशी जाहिर की है. सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वैक्सीनेशन का यह अभियान अब सफलतापूर्वक और सुचारू रूप से चल सकेगा.