भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने समर्थन मूल्य पर चल रही फसल खरीदी में अव्यवस्थाओं को लेकर शिवराज सरकार को खरी खोटी सुनाई है. कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि शिवराज सिंह, आप समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के भले बड़े-बड़े दावे करें, खूब आंकड़े जारी करें, लेकिन सच्चाई इसके विपरीत है. आज किसान भाइयों को अपनी उपज बेचने के लिये परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
-
कई परिवहन नहीं होने से काम बंद पड़ा है ,किसानो को एसएमएस भेजकर बुलाया लिया जाता है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कई- कई दिन तक भीषण गर्मी व लू में अपनी उपज बेचने के लिये भूखा-प्यासा किसान कई किलोमीटर तक लंबी लाइन में लगा हुआ है , उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है।
2/5
">कई परिवहन नहीं होने से काम बंद पड़ा है ,किसानो को एसएमएस भेजकर बुलाया लिया जाता है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 1, 2020
कई- कई दिन तक भीषण गर्मी व लू में अपनी उपज बेचने के लिये भूखा-प्यासा किसान कई किलोमीटर तक लंबी लाइन में लगा हुआ है , उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है।
2/5कई परिवहन नहीं होने से काम बंद पड़ा है ,किसानो को एसएमएस भेजकर बुलाया लिया जाता है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 1, 2020
कई- कई दिन तक भीषण गर्मी व लू में अपनी उपज बेचने के लिये भूखा-प्यासा किसान कई किलोमीटर तक लंबी लाइन में लगा हुआ है , उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है।
2/5
उपार्जन केंद्रों पर कहीं बारदाने की कमी है, कहीं तुलाई की व्यवस्था नहीं है, कहीं परिवहन नहीं होने से काम बंद पड़ा है, किसानों को एसएमएस भेजकर बुला लिया जाता है, कई-कई दिन तक भीषण गर्मी व लू में अपनी उपज बेचने के लिये भूखा-प्यासा किसान कई किलोमीटर लंबी लाइन में लगा रहता है, उसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है.
-
जिले के टौंकखुर्द के अमोना गाँव निवासी किसान जयराम मंडलोई अपनी फसल लेकर तुलाई के इंतज़ार में भीषण गर्मी में लाइन लगे थे।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ख़रीदी की अव्यवस्थाओं से , भीषण गर्मी में तनाव में किसान की जान चली गयी।
ऐसे ही कई किसान निरंतर परेशानियो का सामना कर रहे है ,
4/5
">जिले के टौंकखुर्द के अमोना गाँव निवासी किसान जयराम मंडलोई अपनी फसल लेकर तुलाई के इंतज़ार में भीषण गर्मी में लाइन लगे थे।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 1, 2020
ख़रीदी की अव्यवस्थाओं से , भीषण गर्मी में तनाव में किसान की जान चली गयी।
ऐसे ही कई किसान निरंतर परेशानियो का सामना कर रहे है ,
4/5जिले के टौंकखुर्द के अमोना गाँव निवासी किसान जयराम मंडलोई अपनी फसल लेकर तुलाई के इंतज़ार में भीषण गर्मी में लाइन लगे थे।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 1, 2020
ख़रीदी की अव्यवस्थाओं से , भीषण गर्मी में तनाव में किसान की जान चली गयी।
ऐसे ही कई किसान निरंतर परेशानियो का सामना कर रहे है ,
4/5
पिछले दिनों आगर-मालवा में मलवासा के एक किसान प्रेम सिंह की इसी परेशानियों और अव्यवस्थाओं से दुखद मौत हो गयी थी. अब देवास के उपार्जन केंद्र पर फसल तुलाई के लिए लाइन में लगे एक और किसान की दुखद मौत हो गयी है. जिले के टौंकखुर्द के अमोना गांव निवासी किसान जयराम मंडलोई अपनी फसल लेकर तुलाई के इंतजार में भीषण गर्मी में लाइन में लगे थे. खरीदी की अव्यवस्थाओं से भीषण गर्मी में तनाव के चलते किसान की जान चली गयी.
-
अपनी उपज बेचने के लिये निरंतर भटक रहे है , तनाव झेल रहे है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सरकार सिर्फ़ झूठे दावे में लगी हुई है , ज़मीनी धरातल पर स्थिति विपरीत है।
सरकार इस मृत किसान के परिवार की हरसंभव मदद करे व इस किसान की मौत के ज़िम्मेदारों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो।
5/5
">अपनी उपज बेचने के लिये निरंतर भटक रहे है , तनाव झेल रहे है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 1, 2020
सरकार सिर्फ़ झूठे दावे में लगी हुई है , ज़मीनी धरातल पर स्थिति विपरीत है।
सरकार इस मृत किसान के परिवार की हरसंभव मदद करे व इस किसान की मौत के ज़िम्मेदारों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो।
5/5अपनी उपज बेचने के लिये निरंतर भटक रहे है , तनाव झेल रहे है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 1, 2020
सरकार सिर्फ़ झूठे दावे में लगी हुई है , ज़मीनी धरातल पर स्थिति विपरीत है।
सरकार इस मृत किसान के परिवार की हरसंभव मदद करे व इस किसान की मौत के ज़िम्मेदारों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो।
5/5
ऐसे ही कई किसान निरंतर परेशानियों का सामना कर रहे हैं, अपनी उपज बेचने के लिये निरंतर भटक रहे हैं, तनाव झेल रहे हैं. सरकार सिर्फ झूठे दावे करने में लगी हुई है, धरातल पर स्थिति विपरीत है. सरकार इस मृत किसान के परिवार की हरसंभव मदद करे और किसान की मौत के जिम्मेदारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी सुनिश्चित करे.