ETV Bharat / state

Bihar Political Memes : बिहार में BJP, JDU का ब्रेकअप क्या हुआ सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई, लोग ऐसे ले रहे चटखारे - सोशल मीडिया पर बिहार का सियासी घटनाक्रम

नीतीश कुमार और बीजेपी के अलगाव से बिहार के साथ ही देशभर में मीम्स की बहार आ गई है. लोग ऐसे -ऐसे मीम्स शेयर कर रहे हैं कि देखने और पढ़ने वाले हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं. आइए कुछ ऐसे ही मीम्स हम आपको दिखाते हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इसे ट्वीट और शेयर करने वाले खास ओहदेदार हैं. जाहिर है जब खास लोग ट्वीट पर मस्ती के मूड में हैं तो आम लोगों के लिए तो ये और भी मजेदार है. (Nitish kumar news) (Nitish kumar memes) (Nitish and Tejashwi swearing ceremony) (Bihar political crisis news) (Amit shah Nitish memes) (Bjp jdu alliance break up) (Bihar politics memes) (Bjp bihar crisis memes)

Nitish kumar memes
बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम पर मीम्स
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 2:16 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 3:00 PM IST

भोपाल। बिहार की राजधानी पटना में राजनीतिक माहौल काफी गरम है. नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर मीम्स की बहार आ गई है. चाहे एमपी हो या यूपी, बिहार हो या फिर झारखंड लोग पूरे राजनीति को लेकर अपने अपने विचार और मीम्स शेयर कर रहे हैं. देखिए कुछ ऐसे ही मीम्स जिसे लोगों ने खुद से बनाया है. (Nitish kumar memes) (Bihar political crisis news) (Bihar politics memes) (Bjp bihar crisis memes)

मीम्स ऐसे कि हंस-हंसकर लोटपोट हो जाओगे : कुछ लोगों ने तो लालू और नीतीश की जोड़ी को बॉलीवुड के गानों से जोड़ा है. ट्विटर पर तो ऐसे ऐसे मीम्स हैं, जिसे देख लोग हैरान हैं. कोई लालू पर निशाना साध रहा है तो कोई बीजेपी पर. लोग फंटूस टाइप के जोक्स भी शेयर कर रहे हैं. इसे तेजस्वी से लेकर तेजप्रताप के अच्छे दिनों की वापसी भी करार दे रहे हैं. वहीं कुछ इसे नीतीश की डूबती नैया से जोड़ रहे हैं.

'BJP ने JDU को खत्म करने की साजिश की, इसलिए तोड़ा गठबंधन' : नीतीश कुमार

युछ यूजर्स ने ED व CBI से जोड़ा : कुछ लोगों का कहना है कि अब बिहार में ED के निशाने पर नीतीश की बारी. CBI से लेकर तमाम एजेंसियां बिहार के दौरे पर. लोग यहीं नहीं रुके. कुछ ने तो इसे BJP और RJD के के रस्सी खीच प्रतियोगिता से भी जोड़ दिया. कहने लगे कि अब देखना है कि Nitish Kumar किसके पाले में जाते हैं. जोर -आजमाइश जारी है. एक ट्विटर यूजर ने तो नीतीश को NDA और UPA की गोदी में खेलने से जोड़ा और कहा कि क्लासिक गेम में बेबी नीतिश कभी इस गोद तो कभी उस गोद में खेलते हैं. (Nitish kumar memes) (Bihar political crisis news) (Bihar politics memes) (Bjp bihar crisis memes)

भोपाल। बिहार की राजधानी पटना में राजनीतिक माहौल काफी गरम है. नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर मीम्स की बहार आ गई है. चाहे एमपी हो या यूपी, बिहार हो या फिर झारखंड लोग पूरे राजनीति को लेकर अपने अपने विचार और मीम्स शेयर कर रहे हैं. देखिए कुछ ऐसे ही मीम्स जिसे लोगों ने खुद से बनाया है. (Nitish kumar memes) (Bihar political crisis news) (Bihar politics memes) (Bjp bihar crisis memes)

मीम्स ऐसे कि हंस-हंसकर लोटपोट हो जाओगे : कुछ लोगों ने तो लालू और नीतीश की जोड़ी को बॉलीवुड के गानों से जोड़ा है. ट्विटर पर तो ऐसे ऐसे मीम्स हैं, जिसे देख लोग हैरान हैं. कोई लालू पर निशाना साध रहा है तो कोई बीजेपी पर. लोग फंटूस टाइप के जोक्स भी शेयर कर रहे हैं. इसे तेजस्वी से लेकर तेजप्रताप के अच्छे दिनों की वापसी भी करार दे रहे हैं. वहीं कुछ इसे नीतीश की डूबती नैया से जोड़ रहे हैं.

'BJP ने JDU को खत्म करने की साजिश की, इसलिए तोड़ा गठबंधन' : नीतीश कुमार

युछ यूजर्स ने ED व CBI से जोड़ा : कुछ लोगों का कहना है कि अब बिहार में ED के निशाने पर नीतीश की बारी. CBI से लेकर तमाम एजेंसियां बिहार के दौरे पर. लोग यहीं नहीं रुके. कुछ ने तो इसे BJP और RJD के के रस्सी खीच प्रतियोगिता से भी जोड़ दिया. कहने लगे कि अब देखना है कि Nitish Kumar किसके पाले में जाते हैं. जोर -आजमाइश जारी है. एक ट्विटर यूजर ने तो नीतीश को NDA और UPA की गोदी में खेलने से जोड़ा और कहा कि क्लासिक गेम में बेबी नीतिश कभी इस गोद तो कभी उस गोद में खेलते हैं. (Nitish kumar memes) (Bihar political crisis news) (Bihar politics memes) (Bjp bihar crisis memes)

Last Updated : Aug 10, 2022, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.