भोपाल | मानसून की विदाई के साथ ही अब ठंड की आहट शहर में महसूस की जाने लगी है. रात के तापमान में धीरे-धीरे ठंडक का एहसास होने लगा है और तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. शहर में 2 दिन में न्यूनतम तापमान में 3.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.
राजधानी के तापमान में कमी
यही वजह है कि रात के समय गुलाबी ठंडक का एहसास अब शुरू हो गया है. हालांकि दिन में धूप निकल रही है. लेकिन वातावरण में नमी कम होने से उमस से राहत मिल गई है. शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री दर्ज किया गया है. जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा है. तो वहीं न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री दर्ज किया गया है. यह सामान्य से 1 डिग्री कम रहा है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था. इसी तरह दो दिनों में रात के तापमान में 3.7 डिग्री की कमी दर्ज हुई है. इसके पूर्व 5 जून 2020 को न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री दर्ज हुआ था.
मौसम विभाग का अनुमान
मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि वातावरण में नमी की मात्रा कम हो गई है. आसमान भी साफ है. इस वजह से दिन का तापमान 35 से 34 डिग्री के आसपास बना हुआ है. इससे जहां रात के तापमान में कमी दर्ज होने लगी है. तो वहीं इसकी वजह से अब ठंड का एहसास भी होने लगा है. यह सिलसिला अब आगे भी जारी रहेगा और नवरात्र प्रारंभ होने तक ठंड अपने पूरे शबाब पर आ जाएगी.