ETV Bharat / state

बूचड़खाना हटाने में देरी पर NGT ने सरकार को लगाई फटकार, कलेक्टर को सौंपी कमान - एनजीटी

राजधानी भोपाल स्थित बूचड़खाने को लेकर एनजीटी के आदेश के बावजूद सराकर और नगर निगम आदेशों को दरकिनार कर रही है. जिसे लेकर एनजीटी ने बुचड़खाने को तत्काल बंद करने के आदेश दिए हैं.

एनजीटी ने भोपाल के बूचड़खाने को तत्काल बंद करने का आदेश दिया
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 7:49 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 8:42 PM IST

भोपाल। नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (NGT) ने राजधानी भोपाल स्थित बूचड़खाने को तत्काल बंद करने का आदेश दिया है. जिसके बाद एनजीटी ने भोपाल के एसएसपी को निर्देश दिया है कि वो इस आदेश को लागू करने में जिला प्रशासन को हरसंभव मदद उपलब्ध कराएं. 2014 में विनोद कुमार कोरी ने याचिका दायर की थी कि जिंसी चौराहे के पास संचालित बूचड़खाने को दूसरे जगह शिफ्ट किया जाए. ये बूचड़खाना रिहायशी और वाणिज्यिक इलाके में चल रहा है.

बूचड़खाना हटाने में देरी पर NGT ने सरकार को लगाई फटकार

याचिका पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने 30 सितंबर 2015 को बूचड़खाने को 30 सिंतबर 2016 तक जिंसी से दूसरे जगह शिफ्ट करने का आदेश दिया था, बावजूद इसके आदेश के खिलाफ प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी याचिका खारिज कर दी थी. एनजीटी ने पाया कि 30 सितंबर 2015 के उसके आदेश के अनुपालन के लिए राज्य सरकार हमेशा कोई न कोई बहाना बनाती रही है. जिस पर एनजीटी ने राज्य सरकार पर एक करोड़ का जुर्माना लगाते हुए 31 मार्च 2018 तक नए बूचड़खाने के लिए जगह ढूंढ़कर वहां शिफ्ट करने का आदेश दिया था, इसके बावजूद सरकार एनजीटी के आदेश को दरकिनार करते हुए कोई कार्रवाई नहीं की गई.

नगर निगम पर 10 हजार रुपए प्रतिदिन लगा जुर्माना

वहीं सरकार की लापरवाही से नाराज एनजीटी ने सरकार पर दो करोड़ रुपये जुर्माना लगाने के साथ नगर निगम पर देरी के लिए हर दिन 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश दिया. एनजीटी का कहना था कि दस हजार रुपये प्रतिदिन का जुर्माना काम पूरा होने तक या 30 जून 2019 तक वसूला जाएगा. 30 जून तक जुर्माने की रकम 45 लाख 70 हजार रुपये हो गई, लेकिन सरकार और नगर निगम ने एनजीटी के आदेश के अनुपालन की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया.

अभी तक सरकार नहीं खोज पाई बूचड़खाने के लिए जमीन

बीते 18 जुलाई की सुनवाई के दौरान एनजीटी ने पाया कि सरकार ने नए स्थान पर बूचड़खाना का निर्माण शुरु नहीं किया था. जिसके चलते 31 दिसंबर तक नए बूचड़खाने में काम शुरु करने का निर्देश देते हुए पांच करोड़ का जुर्माना लगा दिया. हालांकि, मंगलवार को भी इस मामले को लेकर सुनवाई हुई, लेकिन सरकार नए बूचड़खाने के निर्माण को लेकर कोई सूचना नहीं दे पाई.

वहीं नगर निगम आयुक्त का कहना है कि नया बूचड़खाना तय समय तक बन जाएगा, लेकिन एडीएम सतीश कुमार के बयान में ये बात सामने आई कि अभी तक बूचड़खाने के लिए जगह भी नहीं मिला है. इससे ये बात साबित होती है कि सरकार एनजीटी के आदेश को दरकिनार कर रही है. उसके बाद एनजीटी ने जिंसी के बूचड़खाने को बंद करने का आदेश देते हुए भोपाल कलेक्टर को अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया. बता दें कि मामले की अगली सुनवाई 7 नवंबर को होगी.

भोपाल। नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (NGT) ने राजधानी भोपाल स्थित बूचड़खाने को तत्काल बंद करने का आदेश दिया है. जिसके बाद एनजीटी ने भोपाल के एसएसपी को निर्देश दिया है कि वो इस आदेश को लागू करने में जिला प्रशासन को हरसंभव मदद उपलब्ध कराएं. 2014 में विनोद कुमार कोरी ने याचिका दायर की थी कि जिंसी चौराहे के पास संचालित बूचड़खाने को दूसरे जगह शिफ्ट किया जाए. ये बूचड़खाना रिहायशी और वाणिज्यिक इलाके में चल रहा है.

बूचड़खाना हटाने में देरी पर NGT ने सरकार को लगाई फटकार

याचिका पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने 30 सितंबर 2015 को बूचड़खाने को 30 सिंतबर 2016 तक जिंसी से दूसरे जगह शिफ्ट करने का आदेश दिया था, बावजूद इसके आदेश के खिलाफ प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी याचिका खारिज कर दी थी. एनजीटी ने पाया कि 30 सितंबर 2015 के उसके आदेश के अनुपालन के लिए राज्य सरकार हमेशा कोई न कोई बहाना बनाती रही है. जिस पर एनजीटी ने राज्य सरकार पर एक करोड़ का जुर्माना लगाते हुए 31 मार्च 2018 तक नए बूचड़खाने के लिए जगह ढूंढ़कर वहां शिफ्ट करने का आदेश दिया था, इसके बावजूद सरकार एनजीटी के आदेश को दरकिनार करते हुए कोई कार्रवाई नहीं की गई.

नगर निगम पर 10 हजार रुपए प्रतिदिन लगा जुर्माना

वहीं सरकार की लापरवाही से नाराज एनजीटी ने सरकार पर दो करोड़ रुपये जुर्माना लगाने के साथ नगर निगम पर देरी के लिए हर दिन 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश दिया. एनजीटी का कहना था कि दस हजार रुपये प्रतिदिन का जुर्माना काम पूरा होने तक या 30 जून 2019 तक वसूला जाएगा. 30 जून तक जुर्माने की रकम 45 लाख 70 हजार रुपये हो गई, लेकिन सरकार और नगर निगम ने एनजीटी के आदेश के अनुपालन की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया.

अभी तक सरकार नहीं खोज पाई बूचड़खाने के लिए जमीन

बीते 18 जुलाई की सुनवाई के दौरान एनजीटी ने पाया कि सरकार ने नए स्थान पर बूचड़खाना का निर्माण शुरु नहीं किया था. जिसके चलते 31 दिसंबर तक नए बूचड़खाने में काम शुरु करने का निर्देश देते हुए पांच करोड़ का जुर्माना लगा दिया. हालांकि, मंगलवार को भी इस मामले को लेकर सुनवाई हुई, लेकिन सरकार नए बूचड़खाने के निर्माण को लेकर कोई सूचना नहीं दे पाई.

वहीं नगर निगम आयुक्त का कहना है कि नया बूचड़खाना तय समय तक बन जाएगा, लेकिन एडीएम सतीश कुमार के बयान में ये बात सामने आई कि अभी तक बूचड़खाने के लिए जगह भी नहीं मिला है. इससे ये बात साबित होती है कि सरकार एनजीटी के आदेश को दरकिनार कर रही है. उसके बाद एनजीटी ने जिंसी के बूचड़खाने को बंद करने का आदेश देते हुए भोपाल कलेक्टर को अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया. बता दें कि मामले की अगली सुनवाई 7 नवंबर को होगी.

Intro:नई दिल्ली । नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (एऩजीटी) ने भोपाल के बुचड़खाने को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया है। जस्टिस एस रघुवेंद्र राठौर की अध्यक्षता वाली बेंच ने भोपाल के कलेक्टर को निर्देश दिया कि इस आदेश को लागू करवाएं। एनजीटी ने भोपाल के एसएसपी को निर्देश दिया है कि वो इस आदेश को लागू करने में जिला प्रशासन को हरसंभव मदद उपलब्ध कराएं।



Body:याचिका विनोद कुमार कोरी ने 2014 में दायर की थी। याचिका में मांग की गई थी कि भोपाल के जिंसी में चल रहे बुचड़खाने को दूसरे जगह शिफ्ट किया जाए। ये बुचड़खाना रिहायशी और वाणिज्यिक इलाके में चल रहा है। याचिका पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने 30 सितंबर 2015 को बुचड़खाने को 30 सिंतबर 2016 तक जिंसी से दूसरे जगह शिफ्ट करने का आदेश दिया था । इस आदेश के खिलाफ मध्यप्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दिया था।
एनजीटी ने पाया कि 30 सितंबर 2015 के उसके आदेश के अनुपालन के लिए राज्य सरकार हमेशा कोई न कोई बहाना बनाती रही । एनजीटी ने राज्य सरकार पर एक करोड़ का जुर्माना लगाने का आदेश देते हुए 31 मार्च 2018 तक नए बुचड़खाने के लिए जगह ढूंढ़कर वहां शिफ्ट करने का आदेश दिया। लेकिन राज्य सरकार ने 31 मार्च 2018 तक भी कोई स्थान नहीं ढूंढ़ा। उसके बाद एनजीटी ने राज्य सरकार पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। उसके बाद एनजीटी ने भोपाल नगर निगम पर देरी के लिए हर दिन दस हजार रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश दिया। एनजीटी ने कहा कि दस हजार रुपये प्रतिदिन का जुर्माना काम पूरा होने तक या 30 जून 2019 तक वसूला जाएगा। 30 जून तक भोपाल नगर निगम पर जुर्माने की रकम 45 लाख 70 हजार रुपये हो गई लेकिन राज्य सरकार और भोपाल नगर निगम ने आदेश के अनुपालन की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया।
पिछले 18 जुलाई को सुनवाई के दौरान एनजीटी ने पाया कि राज्य सरकार ने नए स्थान पर बूचड़खाना का निर्माण शुरु नहीं किया था। एनजीटी ने राज्य सरकार को 31 दिसंबर तक नए बूचड़खाने में काम शुरु करने का निर्देश 5 करोड़ रुपये की जुर्माने की रकम अदा करने की शर्त पर दिया था।
इस मामले पर आज सुनवाई के दौरान राज्य सरकार नए बूचड़खाने के निर्माण को लेकर कोई भी नई सूचना नहीं दे पाया।


Conclusion:सुनवाई के दौरान भोपाल के एडीएम सतीश कुमार ने एनजीटी ने कहा कि वे वैकल्पिक जगह खोज रहे हैं। जबकि भोपाल नगर निगम के आयुक्त ने कहा कि नया बूचड़खाना तय समय तक बन जाएगा। इसके बाद एनजीटी ने पाया कि जब एडीएम सतीश कुमार बयान दे रहे हैं कि नए बूचड़खाने के लिए वैकल्पिक जगह खोजा जा रहा है इसका मतलब राज्य सरकार आदेश के पालन के प्रति गंभीर नहीं है। उसके बाद एनजीटी ने जिंसी के बूचड़खाने को बंद करने का आदेश दे दिया। एनजीटी ने भोपाल के कलेक्टर को अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई 7 नवंबर को होगी।
Last Updated : Oct 22, 2019, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.