देश में कोरोना के 58 हजार से ज्यादा मामले दर्ज
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार थमती नजर आ रही है. देश में पिछले 24 घंटे में 58,588 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1,239 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 87,568 मरीज कोरोना की जंग जीतकर ठीक भी हुए हैं.
मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में अलर्ट
मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बदलते मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में भी तेज बारिश हो सकती है, जबकि आंधी के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई जा रही है.
राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख
राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए शिक्षकों को आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है. आवेदन की प्रक्रिया एक जून से ही प्रारंभ कर दी गई थी. यह पुरस्कार नियमित शिक्षकों को दिया जाता है.
तेलंगाना आज से पूरी तरह अनलॉक
कोरोना की दूसरी लहर के बाद देश धीरे-धीरे अनलॉक की ओर बढ़ रहा है. तेलंगाना में भी बड़ा फैसला लिया गया है. राज्य में आज से पूरी तरह से लॉकडाउन हटा लिया गया है. सरकार ने यह फैसला कोरोना के कम होते मामले को देखते हुए लिया है.
WTC : 146 रन से आगे खेलना शुरू करेगा भारत
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का आज दूसरा दिन रहेगा. भारत तीन विकेट पर 146 रन से आगे खेलना शुरू करेगा. पहले दिन का खेल बारिश और कम रोशनी की वजह से प्रभावित हुआ था.
नीतू चंद्रा का बर्थडे आज
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. नीतू ने ट्रैफिक सिग्नल', 'वन टू थ्री', 'रण', और 'अपार्टमेंट' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. हालांकि नीतू की चर्चा फिल्मों से ज्यादा उनके फोटोशूट को लेकर हुई थी.