10वीं का रिजल्ट आज घोषित करेगा MP माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एमपीबीएसई 10वीं के रिजल्ट 2021 की तारीख घोषित कर दी है. एमपी बोर्ड कक्षा 10 का परिणाम 14 जुलाई 2021 को शाम 4 बजे बोर्ड द्वारा घोषित किया जाएगा. जिन छात्रों ने परीक्षा के लिए खुद को पंजीकृत किया है, वे एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं.
केंद्रीय मंत्रिमंडल के साथ आज बैठक करेंगे PM मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार यानी 14 जुलाई को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जो एक साल से अधिक समय में कैबिनेट की पहली प्रत्यक्ष बैठक होगी. इस बैठक में मंत्रिमंडल के सदस्य व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहेंगे.
बिजली कर्मी 14 जुलाई को करेंगे कार्य बहिष्कार
बिजली कर्मचारियों की 18 ट्रेड यूनियन के एमपी विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा 17 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री और ऊर्जा सचिव को अपनी मांगो के निराकरण न होने पर चरणबद्ध आंदोलन की सूचना दी है. अभी तक मध्यप्रदेश शासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से कर्मचारियों में आक्रोश पैदा हो रहा है. ऐसे में आज बिजली कर्मी कार्य बहिष्कार करेंगे.
महाराष्ट्र से आने-जाने वाली बसों के संचालन पर रोक का आज अंतिम दिन
मध्य प्रदेश में 14 जुलाई यानी आज तक महाराष्ट्र से आने-जाने वाली बसों के संचालन पर रोक का अंतिम दिन है. ऐसे में बस सुविधा संचालन को लेकर आज मंथन होगा. दरअसल कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बसों के संचालन को रोकने का निर्णय लिया गया था. हालांकि अब स्थिति सुधरने लगी है, तो ऐसे में अब बस संचालन को लेकर मंथन होना है.
फर्जी दस्तावेज से आईएएस बने वर्मा की रिमांड का अंतिम दिन आज
मप्र में फर्जी दस्तावेज से आईएएस बने संतोष वर्मा को अदालत ने 14 जुलाई तक की पुलिस रिमांड पर भेजा है. वर्मा को बीते शनिवार की देर रात को गिरफ्तार किया गया था. ऐसे में आज पुलिस रिमांड बढ़ाने की पेशकश कर सकती है.
Weather Update: MP में आज बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और केरल के लिए भी ‘येलो अलर्ट' जारी किया है. ऐसे में आगामी 24 घंटे में प्रदेश के सभी संभागों में बारिश का अनुमान है. हालांकि, 18 और 19 जुलाई के बीच प्रदेश में अच्छी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है.
चित्रकूट की बैठक के बाद भोपाल पहुंचें दत्तात्रेय होसबाले
चित्रकूट की बैठक के बाद सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले आज भोपाल पहुंचेंगे. यहां वे सरकार का फीडबैक लेंगे, साथ ही संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके अलावा सुबह 9 बजे विद्या भारती के भवन का लोकार्पण करेंगे.
सीएम पुष्कर सिंह धामी की 14 जुलाई को कैबिनेट बैठक
उत्तराखंड के नव मनोनीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 14 जुलाई को कैबिनेट बैठक होने जा रही है. पूर्वाह्न 11 बजे से सचिवालय स्थित विश्व कर्मा भवन में यह बैठक होगी. सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट बैठक में आपदा पुनर्वास नीति समेत कई अन्य कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को हरी झंडी मिल सकती है.
केरल SSLC 10वीं के परिणाम आज होंगे जारी
केरल की प्रदेश सरकार ने सेकेंडरी स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (SSLC) या कक्षा 10वीं के रिजल्ट की डेट जारी कर दी है. ऐसे में कक्षा 10वीं के परिणाम 14 जुलाई को आधिकारिक वेबसाइट पर दोपहर 2 बजे अपलोड किया जाएगा.
प्रियंका गांधी ‘मिशन यूपी’ का करेंगी आगाज
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी 14 जुलाई से ‘मिशन यूपी’ का आगाज करेंगी. इसके तहत वह राज्य का दौरा करेंगी और पार्टी नेताओं के साथ बैठकर रणनीति बनाएंगी.