आज शाम दिखेगी खास खगोलीय घटना
7 दिसम्बर की शाम को सूरज के विदा होते ही पश्चिमी आकाश में बृहस्पति-शनि और चंद्रमा को त्रिकोण नजारा दिखने वाला है. आसान शब्दों में कहे तो गुरु और शनि ग्रह का मिलन होगा और इस अवसर को खास बनाने के लिए आसमान में चांद भी उपस्थित रहेगा. इस दर्शन को खाली आंखों से देखा जा सकता है.
शेख हसीना के साथ डिजिटल बैठक करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
पश्चिम बंगाल के हल्दीबाड़ी और बांग्लादेश स्थित चिलहटी के बीच रेल रूट 55 साल बाद 17 दिसंबर को फिर से खोला जाएगा. दोनों देशों के प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इस बात की जानकारी उत्तर बंगाल फ्रंटियर रेलवे के एक अधिकारी ने दी है.
श्रम कानून संशोधन मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने श्रम कानून संशोधन मामले में रिज्वाइंडर पेश करने के लिए जनहित याचिकाकर्ता को समय दिया था. अब आज मामले की सुनवाई होगी. मध्य प्रदेश ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के अध्यक्ष कृपाशंकर वर्मा की ओर संसोधनों के खिलाफ लगाई गई है, जनहित याचिका.
बालाघाट और जबलपुर दौरे पर गृह नरोत्तम मिश्रा
गृह नरोत्तम मिश्रा आज बालाघाट और जबलपुर में कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. गृह मंत्री सुबह 9 बजे हवाईपट्टी गोंदिया के लिये प्रस्थान करेंगे, गोंदिया से सुबह 10:45 पर बालाघाट पहुचेंगे, जहां समीक्षा करने के बाद दोपहर 2 बजे बालाघाट से हवाई गोंदिया के लिये प्रस्थान कर गोंदिया से दोपहर 3:15 बजे जबलपुर पहुंचेगे.
महेश्वर जल विद्युत परियोजना पर नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में सुनवाई
महेश्वर जल विद्युत परियोजना के इंसोल्वेंसी प्रकरण में आज को अहमदाबाद स्थित नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की इंदौर बेंच में सुनवाई होगी.
इसरो संचार उपग्रह सीएमएस-01 का करेगा प्रक्षेपण
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से आज संचार उपग्रह सीएमएस-01 का प्रक्षेपण करेगा. इसे पीएसएलवी-सी-50 से दोपहर बाद तीन बजकर 41 मिनट पर छोड़े जाने का कार्यक्रम है. यह पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल का 52वां अभियान होगा. सीएमएस-01 उपग्रह अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप के लिए विस्तारित-सी बैंड सेवाएं प्रदान करने का काम करेगा. यह भारत का 42वां संचार उपग्रह होगा.
भोपाल पहुंचेंगे कमलनाथ और नकुलनाथ
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ भोपाल पहुंचेंगे और कई नेताओं से अहम मुलाकात करेंगे. इस दौरान किसानों के आंदोलन को लेकर रणनीति तय होगी. बता दें कमलनाथ और नकुलनाथ पांच दिनों के छिंदवाड़ा प्रवास पर थे.
खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शुभारंभ
खजुराहो में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शुभारंभ आज से होगा. महोत्सव 17 से 23 दिसंबर 2020 के बीच आयोजित होगा. समारोह का शुभारंभ 17 दिसंबर को शाम 6.30 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह वर्चुअल तरीके से जरिए करेंगे.
मुरैना से दिल्ली कूच करेंगे किसान
किसानो के साथ सामाजिक कार्यकर्ता पीवी राजगोपाल मुरैना से दिल्ली कूच करेंगे. प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता पी वी राजगोपाल ने बताया था कि वे कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के संसदीय क्षेत्र मुरैना से एक हजार किसानों को लेकर 17 दिसंबर को पैदल दिल्ली की ओर रवाना होंगे.
जेवर एयरपोर्ट के डिजाइन और नाम पर मुहर लगाएंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी के यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र जेवर में बनने वाले देश के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट के डिजाईन, लोगो और नाम पर गुरुवार की सुबह मुहर लगाएंगे. बता दें कि स्विस कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल ने एयरपोर्ट का डिजाइन, लेआउट और लोगो तैयार कर लिया है.
आइसीएआइ का 48वां राष्ट्रीय अधिवेशन
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) का 48वां राष्ट्रीय अधिवेशन 17 से 19 दिसंबर को होने जा रहा है. इसकी थीम फ्रॉम ग्रासरूट्स टू ग्लोबल रहेगी. आइसीएसआइ का अधिवेशन 17 दिसंबर से, चार हजार विद्यार्थी और सीएस सदस्य होंगे शामिल.
कृषि कानूनों को रद्द करने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों में गतिरोध बना हुआ है, उसी के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. DMK के तिरुचि सिवा, आरजेडी के मनोज झा और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के राकेश वैष्णव की अर्जी पर अदालत सुनवाई करेगी. इनकी मांग है कि कृषि कानूनों को रद्द किया जाए.
भारत और ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मैच आज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट आज से एडिलेड में खेला जाएगा, जो डे-नाइट होगा. विराट कोहली का एडिलेड के मैदान पर रिकॉर्ड शानदार रहा है. इस मैदान पर उन्होंने अब तक तीन टेस्ट मैच की 6 पारियों में 3 शतक लगाए हैं.
दिल्ली विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र
दिल्ली विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है. यह विशेष सत्र गुरुवार 17 दिसंबर को होगा. दिल्ली सरकार के मुताबिक MCD में 2400 करोड़ रुपये की हेराफेरी पर दिल्ली विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है.
आज तीन दिवसीय दौरे पर बंगाल जाएंगे उप चुनाव आयुक्त
उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर आएंगे और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायज़ा लेंगे. बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव अगले साल अप्रैल-मई में होने हैं.