साल का आखरी सूर्य ग्रहण आज
साल 2020 का आखिरी सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2020) आज लगने जा रहा है. ग्रहण शाम 7 बजकर 03 मिनट से रात 12 बजकर 23 मिनट तक लगेगा. इस ग्रहण की कुल अवधि लगभग 5 घंटे रहेगी. यह ग्रहण भारत में दृश्य नहीं होगा.
सिवनी के छपारा में बने जलाशय का लोकार्पण करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर 3 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिवनी जिले के छपारा में दरबई लघु जलाशय का लोकार्पण करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मंत्री रामकिशोर कांवरे के अलावा जिले के अन्य जनप्रतिनिधी और कर्मचारी जुडेंगे.
आज से शुरू होगी प्रदेश की अदालतों में भौतिक सुनवाई
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य की अधीनस्थ अदालतों में 14 दिसंबर, 2020 से 9 जनवरी, 2021 तक सीमित भौतिक सुनवाई की व्यवस्था दे दी है. इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन अनिवार्य होगा.
'रुक जाना नहीं' योजना के तहत दूसरे चरण की परीक्षाएं आज से
मध्य प्रदेश में पांचवीं व आठवीं कक्षा के प्रायवेट विद्यार्थियों की परीक्षा 'रुक जाना नहीं' के दूसरे चरण की परीक्षा आज से शुरू होंगी. यह परीक्षा मध्य प्रदेश राज्य (मुक्त) स्कूल शिक्षा बोर्ड यानी राज्य ओपन स्कूल द्वारा ली जाएगी. पूरे प्रदेश से करीब 800 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन भरे हैं.
जिला मुख्यालयों पर किसान करेंगे प्रदर्शन
दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन का 19वां दिन. किसान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक भूख हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान मध्य प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर किसान प्रदर्शन करेंगे.
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बुलाई अफसरों की बैठक
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने आज अफसरों की बैठक बुलाई है, जिसमें प्रदेश के स्कूलों को खोलने को लेकर फैसला हो सकता है. यह बैठक दोपहर 3:30 बजे मंत्रालय में होगी.
MCU जनसंपर्क अधिकारियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम
माखनलाल राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में आज से मध्यप्रदेश के जनसंपर्क अधिकारियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम प्रारंभ होगा. दो दिवसीय कार्यक्रम में मीडिया और जनसंपर्क के विभिन्न आयामों को लेकर विशेषज्ञ जनसंपर्क अधिकारियों से रूबरू होंगे.
चौराई में कमलनाथ- नकुलनाथ कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा जिले के 6 दिवसीय दौरे है. इस दौरान आज कमलनाथ- नकुलनाथ चौराई में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
आज से मांगलिक कार्यों के शुभ मुहूर्त खत्म
देवउठनी एकादशी 25 नवंबर से शुरू हुए मांगलिक कार्यों के शुभ मुहूर्त आज से हो जाएंगे खत्म, फिर चार महीने तक नहीं गूजेगी शहनाई. अब नए साल में 17 अप्रैल तक शुभ कार्य नहीं होंगे.
देश भर में मनाई जाएगी सोमवती अमावस्या
आज को सोमवती अमावस्या मनाई जाएगी, मान्यता है कि इस दिन पूर्वजों की पूजा की जाती है, इससे व्यक्ति पितृदोष से मुक्त हो जाता है. सोमवती अमावस्या का संयोग साल में 2 या कभी-कभी 3 बार भी बन जाता है. इस साल 3 बार बना सोमवती अमावस्या का संयोग.
अमेरिका में आज इलेक्टोरल कॉलेज की वोटिंग
अमेरिकीय राष्ट्रपति चुनाव के सबसे अहम चरण इलेक्टोरल कॉलेज वोटिंग है आज होने है. जिसके बाद आधिकारिक तौर पर नतीजों का ऐलान 6 जनवरी को होगा. हलांकि अभी तक के चरणों में जो बाइडेन की जीत पक्की हो गई है.