देशभर में आज मनाया जा रहा है 74वां स्वतंत्रता दिवस
देश में 74वें स्वतंत्रता दिवस पर आज पूरे जश्न में जश्न मनाया जा रहा है. इस दिन भारत को 200 साल तक अंग्रेजों की गुलामी करने से आजादी मिल गई थी. देश इस बार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ मना रहा है. हालांकि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार समारोह में कई बदलाव किए गए हैं.
PM मोदी आज लाल किले पर फहराएंगे तिरंगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे. स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली के लाल किले को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही इस बार कोरोना के कारण कई सावधानियां भी बरती जा रही हैं.
देश के 87 जवानों को आज किया जाएगा सम्मानित
गृह मंत्रालय स्वतंत्रता दिवस पर 87 सैनिकों को अवॉर्ड देकर सम्मानित करेगा. इनमें तीन सैनिकों को शौर्य चक्र, पांच सैनिकों को बार टु सेना मेडल और 60 सैनिकों को सेना मेडल 19 को मेंशन-इन-डिस्पैच मिलेंगे. वहीं कुछ जवानों को जम्मू-कश्मीर में उनके सभी ऑपरेशनों में वीरता के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित जाएगा.
सीएम शिवराज सिंह सुबह 9 बजे करेंगे ध्वजारोहण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे, और सुबह 9 बजे मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे. इस दौरान राष्ट्रीय धुन, परेड सलामी एवं परेड निरीक्षण होगा, इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की जनता के नाम संदेश दिया जाएगा.
दुल्हन की तरह सजाया गया सीएम हाउस
स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री निवास को दुल्हन की तरह सजाया गया है. सीएम हाउस के अलावा राजभवन और अन्य मंत्रियों के बंगले भी आकर्षक रूप से सुसज्जित किए गए हैं , देश के 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम हाउस में की गई विद्युत साज-सज्जा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. राजधानी के लोग भी मुख्यमंत्री निवास पर की गई आकर्षक सजावट को देखने के लिए पहुंच रहे हैं.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 74वें स्वतंत्रता दिवस पर दी शुभकामनाएं
मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते सभी के मंगलमय जीवन की कामना की है .आनंदीबेन पटेल ने अपने संदेश में कहा कि देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए हमें सदैव तत्पर रहना होगा .
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राऊण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे. इसके साथ तिरंगे को राष्ट्रीय धुन और गार्ड ऑफ आनर द्वारा सलामी दी जाएगी. इसके बाद सुबह 9.02 से 9.22 बजे तक मुख्यमंत्री राज्य की जनता के नाम संदेश देंगे.
स्वतंत्रता दिवस पर एयर इंडिया ने 48 पायलटों को बर्खास्त किया
स्वतंत्रता दिवस के दिन एअर इंडिया ने अपने 48 पायलटों को बर्खास्त कर दिया है. दरअसल ये वही पायलट हैं, जिन्होंने पिछले साल इस्तीफा दे दिया था, लेकिन नियमों के अनुसार 6 महीने की नोटिस अवधि के भीतर अपने इस्तीफे वापस ले लिए थे.
नीतीश सरकार से आज समर्थन वापस ले सकती है एलजेपी
जेडीयू और एलजेपी के बीच चल रहे वैचारिक मतभेद के बीच एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं की आपात बैठक बुलाई है. संभावना ये भी जताई जा रही है की बैठक में एलजेपी बिहार सरकार से अपना समर्थन वापस ले सकती है.
25 लाख के पार कोरोना संक्रमित मरीज
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 25 लाख के पार हो गया है. राहत की बात है कि संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी 18 लाख से अधिक हो चुकी है. जबकि कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 49 हजार से ज्यादा हो चुकी है. जबकी करीब 7 लाख मरीजों का इलाज अब भी जारी है.