विमान हादसे में पायलट सहित 17 की मौत
केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान रनवे पर फिसल गया. प्लेन हादसे में दोनों पायलट सहित अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है. प्लेन में 190 यात्री सवार थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोझिकोड में एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर शोक जताया है. पीएम ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से भी बात की है और ट्वीट करते हुए कहा कि कोझिकोड में हुए विमान हादसे से शोकाकुल हूं. मेरी संवेदनाएं अपने प्रियजनों को खोने वालों के साथ हैं.
कोरोना का कहर जारी
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 20 लाख 86 हजार के पार हो गया है, लगातार दूसरे दिन 61 हजार से ज्यादा मरीजों की पुष्टि हुई है. पिछले 24 घंटे में करीब 61 हजार 400 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. राहत की बात ये है कि 50 हजार से अधिक लोग ठीक भी हुए हैं.
कांग्रेस सरकार के दौरान लिए गए फैसलों की होगी जांच
शिवराज सरकार 23 मार्च 2020 से छह महीने पहले लिए गए कमलनाथ कैबिनेट के सभी फैसलों की जांच करेगी, इसके लिए पांच वरिष्ठ मंत्रियों की कमेटी बनाई गई है, समिति में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को भी सदस्य बनाया गया है.
वर्चुअल पासपोर्ट का आयोजन करने वाला एमपी पहला राज्य
मध्यप्रदेश के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की ओर से आवेदकों के लिए वर्चुअल पासपोर्ट अदालत का आयोजन किया जा रहा है. ऐसा करने वाला मप्र देश का पहला राज्य है. प्रदेश में संक्रमण का खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है, ऐसे में विभाग ने निर्णय लिया है कि 12 अगस्त से वर्चुअल पासपोर्ट अदालत का आयोजन किया जाएगा.
एमपी में नई गाइडलाइन जारी
देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के मकसद से गृह विभाग ने प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स को दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जिसमें कहा गया है कि केवल प्रत्येक रविवार को ही बाजार बंद रखे रखे जाएंगे. साथ ही प्रदेश में कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक ही लागू किया जा सकेगा.
सीएम भूपेश बघेल वेबिनार का करेंगे शुभारंभ
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सोसाइटी फॉर इम्पॉवरमेंट के द्वारा 'वैश्विक शांति-समकालीन परिदृश्य में महात्मा गांधी की प्रासंगिकता विषय पर आयोजित वेबिनार का शुभारंभ करेंगे. वेबिनार का आयोजन शाम 6 बजे से 8.30 बजे तक होगा.
आज से एमपी में हो सकती है भारी बारिश
मध्यप्रदेश में मौसम की बेरूखी के बाद एक बार फिर संभावना जताई जा रही है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र के कारण मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में आज से भारी बारिश हो सकती है.
12वीं की परीक्षा नहीं दे पाने वाले छात्रों को मिला मौका
मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी के चलते परीक्षा नहीं देने वाले 12वीं के छात्रों की विशेष परीक्षा 17 अगस्त से शुरू होगी. परीक्षा में एक घंटे पहले पहुंचना जरूरी होगा. सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 17, 19 और 21 अगस्त को तीन दिन में परीक्षाएं कराई जाएंगी.