सदियों का इंतजार आज होगा खत्म
आखिरकार आज सदियों का इंतजार खत्म होगा, PM मोदी आज अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे. अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास से पहले देश और प्रदेश में दीपावली जैसे उत्सव का माहौल है.
भूमि पूजन से पहले हनुमान गढ़ी मंदिर जाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भूमि पूजन से पहले हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे, राम मंदिर की नींव में चांदी की 40 किलो वजनी ईंट रखते हुए पीएम पारिजात का पौधा भी लगाएंगे.
लाखों दीपों से जगमगाई रामनगरी
अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जा रहा है. अयोध्या धाम में 3 लाख 51 हजार दिए जलाए गए हैं. राम की पैड़ी सहित अयोध्या धाम के 50 स्थानों पर दिए जलाए गए हैं. इस दिव्य भव्य आयोजन का हिस्सा बनने के लिए कई दिग्गज आज अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे.
अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर बढ़ाई गई सुरक्षा
राम मंदिर भूमि पूजन से पहले अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उत्तर प्रदेश पुलिस बुधवार के कार्यक्रम के लिए पूरी तरह से तैयार है. भूमि पूजन के वक्त जिले से अंदर-बाहर जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जाएगी.
इन 33 सेंकडों में होगा शिलान्यास
राम मंदिर भूमि पूजन के लिए तमाम विचार विमर्शों के बाद ग्रह, नक्षत्रों के हिसाब को देखते हुए शिलान्यास के लिए समय निर्धारित हो चुका है. शिलान्यास के लिए दिन में 12:15:05 से 12:15:38 बजे के बीच का 33 सेकंड का समय तय किया गया है.
आडवाणी ने कहा- ऐतिहासिक होगा आज का दिन
अयोध्या में आज होने वाले राम मंदिर के भूमिपूजन से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि मेरे दिल का सपना पूरा होने जा रहा है. बुधवार का दिन सभी भारतीयों के लिए ऐतिहासिक है.
आज से राजधानी में दीपोत्सव मनाने की तैयारी
अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन के लिए अनुष्ठान शुरू हो गए हैं. इधर राजधानी भोपाल में आज से शहरवासी दो दिन तक दीपोत्सव मनाने की तैयारी में जुट गए हैं
बसपा विधायकों पर राजस्थान हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
राजस्थान में बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय के मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान हाईकोर्ट में 6 बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ याचिका दायर की है.
370 की पहली बरसी आज
अनुच्छेद 370 की पहली बरसी आज है, पिछले साल 5 अगस्त को केंद्र सरकार ने संसद में अनुच्छेद 370 खत्म करने की घोषणा की थी. पहली बरसी पर एहतियातन सुरक्षा को लेकर श्रीनगर में दो दिन का कर्फ्यू लगाया गया है
मुंबई में भारी बारिश से रेड अलर्ट जारी
मुंबई और आसपास के इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. मौसम विभाग की तरफ से आज के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. रेलवे की पटरियों पर पानी भरने से कई ट्रेनें रोक दी गई हैं.