ETV Bharat / state

पुलिस विभाग में प्रमोशन के साथ नए साल का आगाज, 6 SP, 4 DIG सहित 23 IPS पदोन्नत - promotion

पुलिस विभाग में वर्ष 2020 की शुरुआत में ही 6 एसपी, 4 डीआईजी सहित 23 आईपीएस अफसरों को पदोन्नत किया गया है. 2007 बैच के आईपीएस अफसर को प्रवर श्रेणी वेतनमान दिया गया है.

new-year-begins-with-promotion-in-police-department-bhopal
पुलिस विभाग में प्रमोशन के साथ हुआ नए साल का आगाज
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 10:08 AM IST

भोपाल। पुलिस विभाग के लिए नए साल का आगाज काफी सुखद दिखाई दे रहा है. पुलिस विभाग में वर्ष 2020 की शुरुआत में ही 6 एसपी, 4 डीआईजी सहित 23 आईपीएस अफसरों को पदोन्नत किया गया है. वहीं पुलिस मुख्यालय के द्वारा 20 रक्षित निरीक्षक सूबेदार के भी तबादले किए गए हैं.

पुलिस विभाग में प्रमोशन के साथ हुआ नए साल का आगाज

राज्य सरकार ने शहडोल, देवास, मंडला, होशंगाबाद, छतरपुर, उज्जैन एसपी और चार डीआईजी सहित 23 आईपीएस अफसरों को नए साल का तोहफा दिया है. इनकी पदस्थापना को यथावत रखा गया है. इस पदोन्नति आदेश के तहत चार डीआईजी को आईजी पर पदोन्नत किया गया है. यह सभी आईपीएस अफसर वर्ष 2002 बैच के हैं. इसमें अनिल कुमार शर्मा डीआईजी उज्जैन, बीएस चौहान डीआईजी जबलपुर, अविनाश शर्मा डीआईज रीवा और मनोज शर्मा डीआईजी काउंटर इंटेलिजेंस पीएचक्यू शामिल हैं.

2007 बैच के आईपीएस अफसर को प्रवर श्रेणी वेतनमान दिया गया है.

भोपाल। पुलिस विभाग के लिए नए साल का आगाज काफी सुखद दिखाई दे रहा है. पुलिस विभाग में वर्ष 2020 की शुरुआत में ही 6 एसपी, 4 डीआईजी सहित 23 आईपीएस अफसरों को पदोन्नत किया गया है. वहीं पुलिस मुख्यालय के द्वारा 20 रक्षित निरीक्षक सूबेदार के भी तबादले किए गए हैं.

पुलिस विभाग में प्रमोशन के साथ हुआ नए साल का आगाज

राज्य सरकार ने शहडोल, देवास, मंडला, होशंगाबाद, छतरपुर, उज्जैन एसपी और चार डीआईजी सहित 23 आईपीएस अफसरों को नए साल का तोहफा दिया है. इनकी पदस्थापना को यथावत रखा गया है. इस पदोन्नति आदेश के तहत चार डीआईजी को आईजी पर पदोन्नत किया गया है. यह सभी आईपीएस अफसर वर्ष 2002 बैच के हैं. इसमें अनिल कुमार शर्मा डीआईजी उज्जैन, बीएस चौहान डीआईजी जबलपुर, अविनाश शर्मा डीआईज रीवा और मनोज शर्मा डीआईजी काउंटर इंटेलिजेंस पीएचक्यू शामिल हैं.

2007 बैच के आईपीएस अफसर को प्रवर श्रेणी वेतनमान दिया गया है.

Intro:(रेडी टू अपलोड)

पुलिस विभाग में प्रमोशन के साथ हुआ नए साल का आगाज़, 6 एस पी, 4 डीआईजी सहित 23 आईपीएस पदोन्नत


भोपाल | पुलिस विभाग के लिए नए साल का आगाज काफी सुखद दिखाई दे रहा है क्योंकि पुलिस विभाग में वर्ष 2020 की शुरुआत में ही 6 एसपी ,4 डीआईजी सहित 23 आईपीएस अफसरों को पदोन्नत किया गया है. तो वही पुलिस मुख्यालय के द्वारा 20 रक्षित निरीक्षक /सूबेदार के भी तबादले किए गए हैं .
राज्य सरकार ने शहडोल, देवास, मंडला ,होशंगाबाद ,छतरपुर, उज्जैन एसपी और चार डीआईजी सहित 23 आईपीएस अफसरों को नए साल का तोहफा दिया है , इनकी पदस्थापना को यथावत रखा गया है .


Body:इस पदोन्नति आदेश के तहत चार डीआईजी को आएगी पर पदोन्नत किया गया है .यह सभी आईपीएस अफसर वर्ष 2002 बैच के हैं , इसमें अनिल कुमार शर्मा डीआईजी उज्जैन , बीएस चौहान डीआईजी जबलपुर, अविनाश शर्मा डीआईजी रीवा और मनोज शर्मा डीआईजी काउंटर इंटेलिजेंस पीएचक्यू शामिल है . इसी तरह अखिलेश झा , रुचि वर्धन मिश्रा , चंद्रशेखर सोलंकी ,अनिल सिंह कुशवाहा, आरएस परिहार , आरके हिंगणकर, मनीष कपूरिया, हिमानी खन्ना, मिथिलेश शुक्ला, एम एल झारी, तिलक सिंह और अनुराग शर्मा को डीआईजी बनाया गया है . यह अफसर वर्ष 2003 और 2006 बैच के हैं .


Conclusion:2007 बैच के आईपीएस अफसर को प्रवर श्रेणी वेतनमान दिया गया है . इनमें कुमार सौरभ एआईजी ,पीटीआरआई भोपाल, रुचिका जैन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर , सचिन कुमार अतुलकर एसपी उज्जैन , कृष्णावेनी देसावतु एसपी रेल इंदौर और जगत सिंह राजपूत सेनानी 17 वी वाहिनी एसएएफ भिंड शामिल है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.