भोपाल। उर्दू अकादमी में नव नियुक्त चेयरमैन डॉ.अजीज कुरैशी ने पदभार ग्रहण कर लिया है. वो उत्तराखंड के राज्यपाल भी रह चुके हैं. पद संभालते ही चेयरमैन ने उर्दू अकादमी की तरक्की और नई योजनाओं के बारे में बात की. जिस उद्देश्य से अकादमी बनाई गई थी उसे पूरा करने की कोशिश की जाएगी, और यहां चल रही हिटलर शाही खत्म की जाएगी.
वहीं आने वाली योजनाओं के बारे में बात करते हुए चेयरमैन ने कहा कि हम राजा राममोहन राय अवार्ड दोबारा देना शुरू करेंगे. इसके साथ ही कुछ लेक्चरर्स भी दोबारा शुरू किए जाएंगे, वहीं उर्दू अकादमी से जुड़े मध्य प्रदेश के लोगों की तरक्की के लिए काम किया जाएगा. उर्दू सिखाने की जो क्लासेस चल रही हैं उसको और बेहतर किया जाएगा, साथ ही उर्दू हिंदी की संयुक्त लाइब्रेरी को तैयार भी किया जाएगा.
वही उन्होंने कहा कि जो पुरानी योजना और कार्यक्रम चल रहे हैं, यदि वो मुनासिब होंगे तो उन्हें चालू रखा जाएगा, साथ ही बेवजह के कार्यक्रमों को बंद कर दिया जाएगा.