भोपाल। मध्यप्रदेश में नौतपा के पहले ही दिन गर्मी के तेवर शाम होते-होते तक ठंडे पड़ गए हालांकि दिन के समय गर्मी ने अपना असर दिखाया और कई जिलों में तापमान का पारा 40 से 45 डिग्री तक पहुंच गया, लेकिन जैसे-जैसे शाम हुई तो तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और बूंदाबांदी ने तापमान को सीधे 3 से 4 डिग्री नीचे ला दिया. प्रदेश के कई जगहों पर हवाएं चली और बारिश हुई राजधानी में भी कल शाम को कई जगह पर हल्की बारिश हुई है, इसके साथ ही रात में तेज हवाओं की वजह से शहर में कई जगह पेड़ गिरने की वजह से काफी समय बिजली आपूर्ति ठप पड़ी रही. आज भी प्रदेश के कई जिलों में आंधी तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
नौतपा के दौरान नहीं होगी भीषण गर्मी: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी सक्रिय वेदर सिस्टम के अलावा उत्तर भारत में बने हुए एक प्रति चक्रवात की वजह से प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि अभी मई के आखिरी दिनों तक मौसम बार-बार करवट लेता रहेगा, कल से सक्रिय हुए एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजधानी सहित कई जिलों में देर रात तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही आज भी एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके असर से 27 मई तक मौसम में लगातार बदलाव का दौर जारी रहेगा. प्रदेश में आज भी भोपाल संभाग, इंदौर, उज्जैन संभाग, सागर संभाग के अलावा 20 से 22 जिलों में बूंदाबांदी और तेज हवाएं के साथ बारिश होने की संभावना है. निमाड़ के खरगोन खंडवा को छोड़ दिया जाए तो सभी जगह तापमान का पारा लगभग 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है, ऐसे में मौसम विभाग का मानना है कि बादलों की लुकाछिपी के चलते नौतपा में बहुत अधिक तापमान बढ़ने की संभावना नहीं है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें: |
एमपी में यहां बरसेंगे बादल: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में अगले 24 से 48 घंटे तक राजधानी सहित विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा कई जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है, प्रदेश में 29 मई के आसपास मौसम के सामान्य होने की संभावना जताई गई है. (mp weather update)
सीहोर में आंधी के साथ रिमझिम बारिश: शुक्रवार की सुबह 4 बजे सीहोर शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में तेज आंधी चली और रिमझिम बारिश भी हुई. तेज आंधी के कारण कई स्थानों पर पेड़ और खंभे आड़े हो गए, जिसके कारण बिजली व्यवस्था गड़बड़ा गई. जानकारी के अनुसार जैसा कि मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि 26 से 28 मई के दौरान मौसम परिवर्तित होगा और मौसम विभाग का अनुमान बिल्कुल सटीक साबित हुआ. गौरतलब है कि इस समय नौतपा चल रहा है और नौतपा के दूसरे दिन भी रिमझिम बारिश दर्ज हुई है. इससे पहले कल नौतपा के पहले दिन भी शाम को रिमझिम बारिश हुई थी, रिमझिम बारिश होने के कारण नौतपा के दौरान गर्मी अपना असर नहीं दिखा पा रही है.