भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हो रहे नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग की 200 मीटर रेस में कर्नाटक के लिखित एस पी ने स्वर्ण पदक जीता. लिखित एसपी भारत के एक बहुत ही शानदार तैराक हैं, वो काफी सारी चैंपियनशिप अभी तक जीत चुके हैं.
नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप के अनुभव बताते हुए लिखित एसपी ने कहा कि आने वाली प्रतियोगिताओं में यहां के लिए की गई प्रैक्टिस से बहुत मदद मिलेगी. वहीं बीच में हुए अपने गैप के बारे में लिखित कहते हैं कि वो बहुत मुश्किल टाइम था, पर उन्होंने बहुत मेहनत की और आज फिर से एक बार कमबैक कर पाए हैं.
आने वाले चैंपियनशिप के बारे में लिखित बताते हैं कि इस चैंपियनशिप के बाद बैंगलुरू में होने वाली एशियन चैंपियनशिप के लिए वो पूरी मेहनत कर रहे हैं.