भोपाल। कांग्रेस में एक बार फिर नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की मांग तेज हो गई है. लेकिन कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से पहले कांग्रेस की अंतर्कलह भी सामने आ रही है. जिस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसी स्कूल है जहा कोई बच्चा कितना भी पढ़ ले फस्ट तो हेडमास्टर का बेटा ही आएगा.
नरोत्तम मिश्रा ने चुटकी लेते हुए कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है. लेकिन इतना जरुर है कि पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लिए कई दावेदार हैं. जिनमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, रेहान वाड्रा और मायरा गांधी जैसे योग्य उम्मीदवार हैं. जो कभी भी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं. कांग्रेस को इन्हीं को मौका भी देना चाहिए. क्योंकि यह सब कांग्रेस के सबसे काबिल नेता हैं. जो एक ही परिवार से आते हैं.
दरअसल, सोनिया गांथी एक साल के लिए कांग्रेस की अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष बनी थी. लेकिन अब पार्टी के कई नेता बदलाव की मांग कर रहे हैं. राहुल खेमे के नेता एक बार फिर राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की मांग कर रहे हैं तो वहीं दूसरी और पार्टी का एक धड़ा सोनिया गांधी को अध्यक्ष बने रहने की मांग कर रहा है.