भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. गृह मंत्री ने कहा "दिग्विजय सिंह कभी यह परिभाषा आपने आईएसआई को समझाई क्या. अलकायदा, पीएफआई और सिमी को समझाई क्या. आपकी तो बस आदत बन गई है सनातन को बदनाम करने की. सनातन धर्म पर हमला करने की. कल भोपाल में प्रदीप मिश्रा ने लव जिहाद को लेकर बच्चियों को संस्कार की बात की. यही बात इनको अखर गई और सुबह-सुबह इन्होंने संतो को ढोंगी करार दे दिया. मैं सवाल पूछना चाहता हूं कमलनाथ और प्रियंका गांधी से जो धर्म का चोला ओढ़कर आते हैं. क्या दिग्विजय सिंह ने जो आपत्तिजनक बयान दिया, क्या वे उनके साथ हैं."
कांग्रेस की आदत तुष्टीकरण की : दमोह में स्कूल के खिलाफ की गई कार्रवाई को कांग्रेस गलत बता रही है. कमलनाथ कह रहे हैं कि यह गलत है. इस सवाल के जवाब में नरोत्तम मिश्रा ने कहा "ये दोनों छोटे भाई बड़े भाई को आप ही देखते हो. कमलनाथ ने कभी हिजाब पर तो आपत्ति नहीं की. समझ में आता यह तुष्टीकरण है. यह कांग्रेस का असली चेहरा है. बाकी गदा और आरती यह सब ढोंग है. इससे आप समझ जाइए कि ये दोनों क्या करते हैं." कमलनाथ ने कल कहा है कि शिवराज की स्कूटी की क्या बात है, वह हेलीकॉप्टर भी बांट सकते हैं, इस पर कहा कि दरअसल उम्र हॉवी हो रही और तीर निशाने पर लगा है. बहनों का जो पैसा उनके खाते में गया और बहनों का जो उत्साह सामने आया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के प्रति आप वह सब देख सकते हैं. अभी तो वह जेट और मिराज का भी बोल सकते थे. खिसियाहट में उन्होंने हेलीकॉप्टर कहा होगा.
Also Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
कमलनाथ की यात्रा पर टिप्पणी : आज से कमलनाथ संदेश यात्रा निकाल रहे हैं, जो दतिया में जाकर समाप्त होगी. इस सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पहले जन संवाद यात्रा निकाली थी, उसका क्या हश्र हुआ. तिरंगा सम्मान यात्रा निकाली थी, उसका क्या हश्र हुआ. जून 22 में एक अभियान शुरू किया था, उसका क्या हुआ. जितनी यात्राएं आज तक निकाली हैं, सब फुस्सी लड़ियों की तरह रही हैं. आप देखना आज के बाद अगर कहीं इस संदेश यात्रा की चर्चा हो. मध्यप्रदेश में कांग्रेस गोंडवाना पार्टी के साथ मिलकर कुछ सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, ऐसी चर्चा चल रही है. इस पर कहा कि यह सब तरह की चर्चाएं करेंगे. दरअसल कांग्रेस के पास कई सीटों पर प्रत्याशी नहीं हैं.