ETV Bharat / state

बाढ़ पर सियासत! गृहमंत्री बोले- कांग्रेस संकट के समय जमीन से गायब, सिर्फ बयानबाजी जारी

बीते दिनों कांग्रेस द्वारा भाजपा पर किए जा रहे कटाक्ष का शुक्रवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसा दिखा रही है कि कमलनाथ और दिग्विजय बाढ़ पीड़ित इलाकों में सेवा कर रहे हैं और मुख्यमंत्री और उनका मंत्रीमंडल आराम कर रहा है.

Minister Narottam Mishra
मंत्री नरोत्तम मिश्रा
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 2:32 PM IST

भोपाल। बाढ़ राहत को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ऐसा दिखा रही है कि कमलनाथ और दिग्विजय बाढ़ पीड़ित इलाकों में सेवा कर रहे हैं और मुख्यमंत्री और उनका मंत्रीमंडल आराम कर रहा है. जनता सब जानती है. उन्होंने कहा कि भारी बारिश से श्योपुर, शिवपुरी इलाके में भारी नुकसान हुआ है. इलाके में बाढ़ पीड़ितों को सरकार हर संभव राहत देगी. हालांकि यहां बारिश से राहत मिली है, लेकिन गुना, अशोकनगर में भारी बारिश की संभावना है.

कांग्रेस के कटाक्ष का गृहमंत्री ने दिया जवाब.

कमलनाथ को नहीं रहा एमपी से मोह
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ को कभी मध्यप्रदेश से मोह नहीं रहा. उनके मध्यप्रदेश से जुड़े हर फैसले दिल्ली से ही लिए जाते हैं. अरुण यादव और दिग्विजय सिंह द्वारा सड़कों को लेकर किए जा रहे ट्वीट पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह फोटो देख दिग्विजय सिंह को खुद अपना कार्यकाल याद आ गया होगा. तब गड्ढों में ही सड़कें होती थीं.

मूंग पहचान नहीं पाएंगे कमलनाथः नरोत्तम मिश्रा
उधर, कमलनाथ द्वारा मूंग खरीदी का कोटा बढ़ाए जाने की मांग को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि वह ऐसी बयानबाजी सिर्फ राजनीति के लिए ही करते हैं. हाथ में मूंग लेकर चले जाओ तो कमलनाथ उसे पहचान तक नहीं पाएंगे.

महिला पुलिसकर्मियों का होगा सम्मान
राजगढ़ में बाढ़ में फंसी महिला का प्रसव कराए जाने के मामले में राज्य सरकार महिला पुलिसकर्मियों का सम्मान करेगी. गृहमंत्री ने महिला पुलिसकर्मियों की तारीफ करते हुए कहा कि महिला पुलिसकर्मियों ने ऐसा कर मानवीयता की मिसाल पेश की है.

MP: बाढ़ की आड़ में कांग्रेस का कटाक्ष, बीजेपी में चल रहा कुर्सी बचाने और कुर्सी हथियाने का खेल

नए गुंडा एक्ट पर अभी सिर्फ विचार
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश सरकार द्वारा लाए जा रहे नए गुंडा एक्ट पर कहा कि अभी सिर्फ इस पर विचार ही किया जा रहा है. इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है.

भोपाल। बाढ़ राहत को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ऐसा दिखा रही है कि कमलनाथ और दिग्विजय बाढ़ पीड़ित इलाकों में सेवा कर रहे हैं और मुख्यमंत्री और उनका मंत्रीमंडल आराम कर रहा है. जनता सब जानती है. उन्होंने कहा कि भारी बारिश से श्योपुर, शिवपुरी इलाके में भारी नुकसान हुआ है. इलाके में बाढ़ पीड़ितों को सरकार हर संभव राहत देगी. हालांकि यहां बारिश से राहत मिली है, लेकिन गुना, अशोकनगर में भारी बारिश की संभावना है.

कांग्रेस के कटाक्ष का गृहमंत्री ने दिया जवाब.

कमलनाथ को नहीं रहा एमपी से मोह
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ को कभी मध्यप्रदेश से मोह नहीं रहा. उनके मध्यप्रदेश से जुड़े हर फैसले दिल्ली से ही लिए जाते हैं. अरुण यादव और दिग्विजय सिंह द्वारा सड़कों को लेकर किए जा रहे ट्वीट पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह फोटो देख दिग्विजय सिंह को खुद अपना कार्यकाल याद आ गया होगा. तब गड्ढों में ही सड़कें होती थीं.

मूंग पहचान नहीं पाएंगे कमलनाथः नरोत्तम मिश्रा
उधर, कमलनाथ द्वारा मूंग खरीदी का कोटा बढ़ाए जाने की मांग को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि वह ऐसी बयानबाजी सिर्फ राजनीति के लिए ही करते हैं. हाथ में मूंग लेकर चले जाओ तो कमलनाथ उसे पहचान तक नहीं पाएंगे.

महिला पुलिसकर्मियों का होगा सम्मान
राजगढ़ में बाढ़ में फंसी महिला का प्रसव कराए जाने के मामले में राज्य सरकार महिला पुलिसकर्मियों का सम्मान करेगी. गृहमंत्री ने महिला पुलिसकर्मियों की तारीफ करते हुए कहा कि महिला पुलिसकर्मियों ने ऐसा कर मानवीयता की मिसाल पेश की है.

MP: बाढ़ की आड़ में कांग्रेस का कटाक्ष, बीजेपी में चल रहा कुर्सी बचाने और कुर्सी हथियाने का खेल

नए गुंडा एक्ट पर अभी सिर्फ विचार
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश सरकार द्वारा लाए जा रहे नए गुंडा एक्ट पर कहा कि अभी सिर्फ इस पर विचार ही किया जा रहा है. इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.