ETV Bharat / state

'तू इधर उधर की बात ना कर यह बता कि काफिला किसान क्यों लुटा' अनुपूरक बजट पर बोले मिश्रा

मध्यप्रदेश सरकार के अनुपूरक बजट पर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कहा है कि जब से ये सरकार आई है, किसानों से झूठ बोल रही है.

author img

By

Published : Dec 19, 2019, 11:58 PM IST

supplementary budget
नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा आज पेश किए गए अनुपूरक बजट पर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं. पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अनुपूरक बजट पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि जब से ये सरकार आई है, किसानों से झूठ बोल रही है. ना तो वचन पत्र के एक भी वादे किए हैं और किसानों का कर्जा माफ किया है.

अनुपूरक बजट पर पूर्व मंत्री का निशाना


सरकार के अनुपूरक बजट को लेकर पूर्व मंत्री ने कहा कि इस बजट में किसानों को लेकर कोई प्रावधान नहीं किया गया है. इसके अलावा बेरोजगारों, महिलाओं के लिए भी कोई प्रावधान नहीं किए गए हैं. उन्होंने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए शायराना अंदाज में कहा -' तू इधर उधर की बात ना कर यह बता कि काफिला किसान क्यों लुटा '


पूर्व मंत्री ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने बेरोजगारों को 4 हजार बेरोजगारी भत्ता देने की बात की थी, लेकिन 12 माह बाद भी उन्होंने अपना ये वचन नहीं निभाया है. साथ ही बच्चियों की शादी में 51 हजार देने का वचन किया था लेकिन अनुपूरक बजट में उसका कहीं जिक्र नहीं किया गया है. मंत्रियों के बंगलों का साज-सज्जा की जा रही है, इसमें तमाम वो प्रावधान किए गए हैं जिन खर्चों का कोई औचित्य नहीं है.


अंबानी और कोकाकोला का करोड़ों का कर्जा माफ कर दिया गया, लेकिन किसानों के लिए कोई पैसा देने सरकार तैयार नहीं है. मंत्रियों के बंगलों की साज-सज्जा की जा रही है. मिश्रा ने कहा कि सरकार का कहान है कि पास पैसे नहीं हैं, तो फिर ये खर्चे क्यों किए जा रहे हैं.

भोपाल। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा आज पेश किए गए अनुपूरक बजट पर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं. पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अनुपूरक बजट पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि जब से ये सरकार आई है, किसानों से झूठ बोल रही है. ना तो वचन पत्र के एक भी वादे किए हैं और किसानों का कर्जा माफ किया है.

अनुपूरक बजट पर पूर्व मंत्री का निशाना


सरकार के अनुपूरक बजट को लेकर पूर्व मंत्री ने कहा कि इस बजट में किसानों को लेकर कोई प्रावधान नहीं किया गया है. इसके अलावा बेरोजगारों, महिलाओं के लिए भी कोई प्रावधान नहीं किए गए हैं. उन्होंने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए शायराना अंदाज में कहा -' तू इधर उधर की बात ना कर यह बता कि काफिला किसान क्यों लुटा '


पूर्व मंत्री ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने बेरोजगारों को 4 हजार बेरोजगारी भत्ता देने की बात की थी, लेकिन 12 माह बाद भी उन्होंने अपना ये वचन नहीं निभाया है. साथ ही बच्चियों की शादी में 51 हजार देने का वचन किया था लेकिन अनुपूरक बजट में उसका कहीं जिक्र नहीं किया गया है. मंत्रियों के बंगलों का साज-सज्जा की जा रही है, इसमें तमाम वो प्रावधान किए गए हैं जिन खर्चों का कोई औचित्य नहीं है.


अंबानी और कोकाकोला का करोड़ों का कर्जा माफ कर दिया गया, लेकिन किसानों के लिए कोई पैसा देने सरकार तैयार नहीं है. मंत्रियों के बंगलों की साज-सज्जा की जा रही है. मिश्रा ने कहा कि सरकार का कहान है कि पास पैसे नहीं हैं, तो फिर ये खर्चे क्यों किए जा रहे हैं.

Intro:भोपाल। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा आज पेश किए गए अनुपूरक बजट पर प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं। पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अनुपूरक बजट पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि जब से यह सरकार आई है, किसानों से झूठ बोल रही है। ना तो वचन पत्र के एक भी वादे किए हैं और किसानों का कर्जा माफ किया है। सरकार ने जो अनुपूरक बजट पेश किया है, उसमें भी किसानों को लेकर कोई प्रावधान नहीं किया गया है। इसके अलावा बेरोजगारों, महिलाओं के लिए भी कोई प्रावधान नहीं किए गए हैं। उन्होंने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए शायराना अंदाज में कहा कि '' तू इधर उधर की बात ना कर यह बता कि काफिला किसान क्यों लुटा ''।


Body:पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अनुपूरक बजट पर मीडिया से चर्चा करते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जब से यह सरकार आई है, किसानों से झूठ बोल रही है।वचन पत्र के एक भी वादे पूरे नहीं किए हैं। सरकार ने कहा था कि किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा,अनुपूरक बजट में उसको लेकर कोई प्रावधान नहीं किया है। साथ ही चुनाव से पहले कांग्रेस ने बेरोजगारों को 4 हजार बेरोजगारी भत्ता देने की बात की थी। लेकिन 12 महीने बाद भी उन्होंने अपना यह वचन नहीं निभाया है। साथ ही बच्चियों की शादी में 51 हजार देने का वचन किया था।लेकिन अनुपूरक बजट में उसका कहीं जिक्र नहीं किया गया है। मंत्रियों के बंगलों का साज-सज्जा की जा रही है। इसमें तमाम वो प्रावधान किए गए हैं जिन खर्चों का कोई औचित्य नहीं है।अंबानी का करोड़ों का कर्जा माफ कर दिया गया,लेकिन किसानों के लिए कोई पैसा देने सरकार तैयार नहीं है। कोकाकोला का कर्जा माफ कर दिया गया है। मंत्रियों के बंगलों की साज-सज्जा की जा रही है। इनका कहना है कि इनके पास पैसे नहीं हैं, तो फिर यह खर्चे क्यों किए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि यूरिया नहीं है। लेकिन यूरिया ब्लैक में क्यों मिल रही है और अगर ब्लैक में मिल रही है तो किसानों को क्यों नहीं मिल रही है। वहीं उन्होंने कहा है कि प्याज नहीं है, फिर प्याज 100 रूपए किलो क्यों मिल रही है। कुल मिलाकर इन्होंने अनुपूरक बजट में फिजूलखर्ची के लिए प्रावधान किया है। किसान के लिए कुछ नहीं किया है, इसलिए मैं सिर्फ इतना पूछना चाहता हूं कि'' तू इधर उधर की ना बात कर यह बता कि काफिला किसान क्यों लुटा''।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.