ETV Bharat / state

नरोत्तम मिश्रा का तंज - Congress में सब एक-दूसरे से हाथ जोड़ने में लगे हैं, चुनाव में जनता इनसे ही हाथ जोड़ लेगी

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home minister Narottam Mishra) ने कांग्रेस के 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान को लेकर करारा तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सभी नेता एक-दूसरे से हाथ जोड़ रहे हैं. इसका नतीजा ये निकलेगा कि अगले साल होने जा रहे (MP Assembly election 2023) विधासनभा चुनाव में जनता कांग्रेस से हाथ जोड़ लेगी. इसके साथ ही गृह मंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश में कोरोना से किसी भी हालात से निपटने की पूरी तैयारी कर ली गई है. घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतें.

Narottam Mishra comments of congress abhiyaan hath se hath jodo
नरोत्तम मिश्रा का तंज कांग्रेस में सब एक-दूसरे से हाथ जोड़ने में लगे हैं
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 12:22 PM IST

नरोत्तम मिश्रा का तंज कांग्रेस में सब एक-दूसरे से हाथ जोड़ने में लगे हैं

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब हाथ जोड़ो अभियान शुरू करने जा रही है. ये बिल्कुल सही अभियान है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हालांकि ये अभियान कांग्रेस में पहले से ही जारी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने विधानसभा से हाथ जोड़ लिए. नेता प्रतिपक्ष ने कमलनाथ गुट के विधायकों से हाथ जोड़ लिए. इसके साथ ही अविश्वास प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री के भाषण से भी नेता प्रतिपक्ष ने हाथ जोड़ लिए. अरुण यादव ने मध्यप्रदेश से हाथ जोड़ लिए. कार्यकर्ताओं ने नेताओं से हाथ जोड़ लिए और 2023 में जनता कांग्रेस से हाथ जोड़ लेगी. अब ये सब हाथ जोड़ने में ही लगे हुए हैं.

कोरोना से निपटने के पूरे इंतजाम : गृह मंत्री ने नोजल वैक्सीन को लेकर कहा कि भारत के शीर्ष नेतृत्व का ये काम है, जिसकी वजह से नोजल वैक्सीन भी अब भारत में उपलब्ध है. प्राइवेट अस्पतालों में इसे लगवाने के लिए तैयारी हो चुकी है. भारत में कोरोना महामारी के बाद 8 महीने में कोरोना की वैक्सीन हम लेकर आए थे. पहले चिकन पॉक्स का टीका आने में 28 साल लग गए थे. अन्य बीमारियों के टीके आने में भी काफी समय लग गया था. आज आप चीन की हालत देख रहे हैं. भयावह स्थिति है वहां पर. हमारे यहां कोरोना की संभावित लहर को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने भी इस संबंध में समीक्षा बैठक की है. मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन-आईसीयू वार्ड, बेड इत्यादि की व्यवस्था है. ऐसे में कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है. लेकिन कोरोना से सावधान रहने की जरूरत है.

बोगस कंपनियों पर कार्रवाई : जीएसटी ने मध्यप्रदेश में फर्जी कंपनियों को पकड़ा है और उनकी शिकायत की गई है. इस मामले में गृह मंत्री ने कहा कि ऐसी आठ कंपनियों को चिह्नित किया गया है, जिन्होंने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जीएसटी में पंजीयन कराया और उनका कोई व्यापारिक प्रतिष्ठान नहीं है. ये केवल कागजों में व्यवसाय कर रहे हैं. जीएसटी की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है. इसमें पांच प्रतिष्ठान इंदौर के हैं. दो भोपाल के और ग्वालियर का है. जिनकी जांच की जा रही है. अभी तक इस पूरे मामले में टेरर फंडिंग जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. परंतु इस बात की जांच की जा रही है कि ऐसी बोगस कंपनियों को किसने बनाया और कौन है, जो इनको ऑपरेट कर रहा है.

राहुल गांधी की तुलना राम से करने पर उखड़े गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, कांग्रेस में चाटुकारिता की पराकाष्ठा

गृह विभाग का नोटिफिकेशन : गृह विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें कुछ अशांति फैलाने वाले तत्व के बारे में जानकारी आई है, इस पर गृह मंत्री ने बताया कि यह एक सावधानी के तौर पर 1 जनवरी से 15 जनवरी तक अलर्ट जारी किया गया है और यह विभाग रूटीन में जारी करता रहता है. कोरोना के मामले में पूरे मध्यप्रदेश में कोई भी नया प्रकरण सामने नहीं आया है और ठीक हो कर घर जाने वालों की संख्या भी शून्य है. पूरे प्रदेश कोरोना के 4 केस हैं. पिछले 24 घंटे में 99 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.

नरोत्तम मिश्रा का तंज कांग्रेस में सब एक-दूसरे से हाथ जोड़ने में लगे हैं

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब हाथ जोड़ो अभियान शुरू करने जा रही है. ये बिल्कुल सही अभियान है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हालांकि ये अभियान कांग्रेस में पहले से ही जारी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने विधानसभा से हाथ जोड़ लिए. नेता प्रतिपक्ष ने कमलनाथ गुट के विधायकों से हाथ जोड़ लिए. इसके साथ ही अविश्वास प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री के भाषण से भी नेता प्रतिपक्ष ने हाथ जोड़ लिए. अरुण यादव ने मध्यप्रदेश से हाथ जोड़ लिए. कार्यकर्ताओं ने नेताओं से हाथ जोड़ लिए और 2023 में जनता कांग्रेस से हाथ जोड़ लेगी. अब ये सब हाथ जोड़ने में ही लगे हुए हैं.

कोरोना से निपटने के पूरे इंतजाम : गृह मंत्री ने नोजल वैक्सीन को लेकर कहा कि भारत के शीर्ष नेतृत्व का ये काम है, जिसकी वजह से नोजल वैक्सीन भी अब भारत में उपलब्ध है. प्राइवेट अस्पतालों में इसे लगवाने के लिए तैयारी हो चुकी है. भारत में कोरोना महामारी के बाद 8 महीने में कोरोना की वैक्सीन हम लेकर आए थे. पहले चिकन पॉक्स का टीका आने में 28 साल लग गए थे. अन्य बीमारियों के टीके आने में भी काफी समय लग गया था. आज आप चीन की हालत देख रहे हैं. भयावह स्थिति है वहां पर. हमारे यहां कोरोना की संभावित लहर को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने भी इस संबंध में समीक्षा बैठक की है. मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन-आईसीयू वार्ड, बेड इत्यादि की व्यवस्था है. ऐसे में कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है. लेकिन कोरोना से सावधान रहने की जरूरत है.

बोगस कंपनियों पर कार्रवाई : जीएसटी ने मध्यप्रदेश में फर्जी कंपनियों को पकड़ा है और उनकी शिकायत की गई है. इस मामले में गृह मंत्री ने कहा कि ऐसी आठ कंपनियों को चिह्नित किया गया है, जिन्होंने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जीएसटी में पंजीयन कराया और उनका कोई व्यापारिक प्रतिष्ठान नहीं है. ये केवल कागजों में व्यवसाय कर रहे हैं. जीएसटी की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है. इसमें पांच प्रतिष्ठान इंदौर के हैं. दो भोपाल के और ग्वालियर का है. जिनकी जांच की जा रही है. अभी तक इस पूरे मामले में टेरर फंडिंग जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. परंतु इस बात की जांच की जा रही है कि ऐसी बोगस कंपनियों को किसने बनाया और कौन है, जो इनको ऑपरेट कर रहा है.

राहुल गांधी की तुलना राम से करने पर उखड़े गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, कांग्रेस में चाटुकारिता की पराकाष्ठा

गृह विभाग का नोटिफिकेशन : गृह विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें कुछ अशांति फैलाने वाले तत्व के बारे में जानकारी आई है, इस पर गृह मंत्री ने बताया कि यह एक सावधानी के तौर पर 1 जनवरी से 15 जनवरी तक अलर्ट जारी किया गया है और यह विभाग रूटीन में जारी करता रहता है. कोरोना के मामले में पूरे मध्यप्रदेश में कोई भी नया प्रकरण सामने नहीं आया है और ठीक हो कर घर जाने वालों की संख्या भी शून्य है. पूरे प्रदेश कोरोना के 4 केस हैं. पिछले 24 घंटे में 99 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.