भोपाल। उत्तराखंड के जोशीमठ में बड़ा हादसा हुआ है. जोशीमठ में ग्लेशियर के टूटने से धौली गंगा नदी पर बना डैम टूट गया है. इसमें कई लोगों के बहने की बात कही जा रही है. बहने वाले लोग निचले इलाकों में रहते थे. ग्लेशियर टूटने की घटना चमोली के रैणी गांव के पास हुई है. वहीं गंगा नदी के किनारे की बस्तियों को खाली कराया जा रहा है. इस हादके के कारण ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. घटनास्थल का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मौके के लिए रवाना हो गए हैं.
इस घटना पर दुख जताते हुए मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने टवीट किया है. उन्होंने कहा चमोली जिले के तपोवन क्षेत्र में हिमस्खलन के बाद धौलीगंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि होने से तटीय इलाकों में जानमाल के नुकसान की खबरों से चिंतित हूं. मैं बाबा केदारनाथ से सभी प्रभावित नागरिकों की जीवनरक्षा की प्रार्थना करता हूं.
वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि उत्तराखण्ड के चमोली में हिमखण्ड टूटने का पीड़ा दायक समाचार मिला. इस भीषण विपदा के शिकार सभी लोगों के साथ मेरी गहरी संवेदना है. ईश्वर से विनम्र प्रार्थना है कि विपदाग्रस्त लोगों की रक्षा करें.
बता दे कि मुख्यमंत्री ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है. जिस पर 1070, 9557444486 पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम से फोन पर बात कर स्थिति की पूरी जानकारी ली है.