ETV Bharat / state

कंसाना के आरोप पर बोले तोमर, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री करेंगे चुनाव परिणामों का विश्लेषण

author img

By

Published : Nov 19, 2020, 8:29 PM IST

मुरैना सीट से हारे बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह कंसाना ने अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं पर हार का ठीकरा फोड़ा है. उन्होंने पार्टी से उन नेताओं पर कार्रवाई की मांग की है. इस पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री उपचुनाव परिणामों का विश्लेषण करेंगे जो नतीजा निकलेगा उसी के आधार पर कदम उठाए जाएंगे.

Narendra Singh Tomar, Union Minister
नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री

भोपाल। विधानसभा उपचुनाव में हार का मुंह देखने के बाद रघुराज कंसाना द्वारा पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी को लेकर सवाल उठाने के मामले में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बयान दिया है. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि चुनावों का प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री द्वारा विश्लेषण किया जाता है. उपचुनाव परिणाम का भी विश्लेषण किया जाएगा और जो भी बातें सामने आएंगी उस पर जरूरत के हिसाब से कदम उठाए जाएंगे.

नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री

सिंधिया को मंत्री बनाए जाने पर बोले नरेंद्र सिंह तोमर

बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा चुनावों को लेकर केंद्रीय नेतृत्व को लेकर सभी की जिम्मेदारी होती है. प्रदेश के उप चुनावों को लेकर प्रदेश संगठन समीक्षा करेगा. ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्र में मंत्री बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है और वे जब जरूरी समझेंगे, इसको लेकर कदम उठाएंगे.

ये भी पढ़ें :रघुराज सिंह कंसाना का आरोप, पार्टी के गद्दारों की वजह से हुई मेरी हार

गौरतलब है कि उपचुनाव में मुरैना सीट से हार के बाद बीजेपी प्रत्याशी रहे रघुराज सिंह कंसाना ने हार का ठीकरा अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं पर फोड़ा है. उन्होंने कहा है कि कुछ नेताओं ने पार्टी के साथ गद्दारी की है जिस वजह से वह चुनाव हार गए. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि मुरैना में कार्यकर्ताओं ने तो काम किया लेकिन कुछ नेताओं ने पार्टी के साथ गद्दारी की है. जिस वजह से वो चुनाव हार गए. रघुराज सिंह कंसाना ने अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं पर भीतरघात का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ स्वयंभू नेता अपने आप को बड़ा मानते हैं. उन्होंने पार्टी की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है. कंसाना ने कहा कि मुझे हराने वाले सभी नेताओं के नाम वरिष्ठ नेताओं को पता है और अब उम्मीद है कि उन नेताओं के खिलाफ पार्टी कार्रवाई करेगी.

भोपाल। विधानसभा उपचुनाव में हार का मुंह देखने के बाद रघुराज कंसाना द्वारा पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी को लेकर सवाल उठाने के मामले में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बयान दिया है. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि चुनावों का प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री द्वारा विश्लेषण किया जाता है. उपचुनाव परिणाम का भी विश्लेषण किया जाएगा और जो भी बातें सामने आएंगी उस पर जरूरत के हिसाब से कदम उठाए जाएंगे.

नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री

सिंधिया को मंत्री बनाए जाने पर बोले नरेंद्र सिंह तोमर

बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा चुनावों को लेकर केंद्रीय नेतृत्व को लेकर सभी की जिम्मेदारी होती है. प्रदेश के उप चुनावों को लेकर प्रदेश संगठन समीक्षा करेगा. ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्र में मंत्री बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है और वे जब जरूरी समझेंगे, इसको लेकर कदम उठाएंगे.

ये भी पढ़ें :रघुराज सिंह कंसाना का आरोप, पार्टी के गद्दारों की वजह से हुई मेरी हार

गौरतलब है कि उपचुनाव में मुरैना सीट से हार के बाद बीजेपी प्रत्याशी रहे रघुराज सिंह कंसाना ने हार का ठीकरा अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं पर फोड़ा है. उन्होंने कहा है कि कुछ नेताओं ने पार्टी के साथ गद्दारी की है जिस वजह से वह चुनाव हार गए. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि मुरैना में कार्यकर्ताओं ने तो काम किया लेकिन कुछ नेताओं ने पार्टी के साथ गद्दारी की है. जिस वजह से वो चुनाव हार गए. रघुराज सिंह कंसाना ने अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं पर भीतरघात का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ स्वयंभू नेता अपने आप को बड़ा मानते हैं. उन्होंने पार्टी की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है. कंसाना ने कहा कि मुझे हराने वाले सभी नेताओं के नाम वरिष्ठ नेताओं को पता है और अब उम्मीद है कि उन नेताओं के खिलाफ पार्टी कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.