ETV Bharat / state

सड़कों से पत्तियों को इकट्ठा कर बनाई जाएगी खाद,भोपाल नगर निगम चलाएगा अभियान - खाद

भोपाल नगर निगम सड़कों पर बिखरी पड़ी सूखी पत्तियों को इकट्ठा कर उनसे खाद बनाएगा. खाद का उपयोग बगीचों और डिवायडर पर लगने वाले पौधों पर किया जाएगा.

सूखी पत्तियों से खाद बनाने की तैयारी में है भोपाल नगर निगम
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 6:48 PM IST

भोपाल। पतझड़ के मौसम में सड़कों पर बिखरी हुई दिखाई देने वाली सुनहरी पत्तियां अब दिखाई नहीं देंगी. नगर निगम इन पत्तियों को इकट्ठा कर खाद बनाएगा जिसका इस्तेमाल बगीचों में और डिवायडर पर उगने वाले पौधों के लिए होगा.

सूखी पत्तियों से खाद बनाने की तैयारी में है भोपाल नगर निगम

नगर निगम एक अभियान चला रहा है जिसके तहत वो सड़कों पर बिखरी पत्तियों को इकट्ठा करेगा. इन पत्तियों से खाद बनाई जाएगी, जिसका इस्तेमाल बगीचों और डिवायडर पर उगने वाले पौधों के लिए किया जाएगा. इससे दो फायदे होगें, पहला कि लोग पत्तियों को जलाते थे जिससे प्रदूषण होता है, जो कि अब नहीं होगा. दूसरा खाद के इस्तेमाल से पौधों को फायदा होगा क्योंकि इन सूखी पत्तियों में न्यूट्रीएंट्स बहुत ज्यादा होते हैं.

निगम ने पत्तियों को जमा करने के लिए शहर के 6 जगहों पर कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाए हैं. सभी स्टेशनों पर एक-एक टन क्षमता के कंटेनर रखे जाएंगे. साथ ही नगर निगम योजना को बढ़ावा देने के कॉलोनियों में रहने वाले लोगों से अपील करेगा कि वो कॉलोनी में भी पत्तियों को जमा कर खाद बनाएं.

भोपाल। पतझड़ के मौसम में सड़कों पर बिखरी हुई दिखाई देने वाली सुनहरी पत्तियां अब दिखाई नहीं देंगी. नगर निगम इन पत्तियों को इकट्ठा कर खाद बनाएगा जिसका इस्तेमाल बगीचों में और डिवायडर पर उगने वाले पौधों के लिए होगा.

सूखी पत्तियों से खाद बनाने की तैयारी में है भोपाल नगर निगम

नगर निगम एक अभियान चला रहा है जिसके तहत वो सड़कों पर बिखरी पत्तियों को इकट्ठा करेगा. इन पत्तियों से खाद बनाई जाएगी, जिसका इस्तेमाल बगीचों और डिवायडर पर उगने वाले पौधों के लिए किया जाएगा. इससे दो फायदे होगें, पहला कि लोग पत्तियों को जलाते थे जिससे प्रदूषण होता है, जो कि अब नहीं होगा. दूसरा खाद के इस्तेमाल से पौधों को फायदा होगा क्योंकि इन सूखी पत्तियों में न्यूट्रीएंट्स बहुत ज्यादा होते हैं.

निगम ने पत्तियों को जमा करने के लिए शहर के 6 जगहों पर कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाए हैं. सभी स्टेशनों पर एक-एक टन क्षमता के कंटेनर रखे जाएंगे. साथ ही नगर निगम योजना को बढ़ावा देने के कॉलोनियों में रहने वाले लोगों से अपील करेगा कि वो कॉलोनी में भी पत्तियों को जमा कर खाद बनाएं.

Intro:नगर निगम शहर को स्वच्छ बनाने के लिए एक और कदम उठाने जा रहा है...गर्मी के मौसम मे पतझड़ से होने वाली गंदगी अब नहीं होगी.. दरअसल नगर निगम गोल्डन लीफ कैम्पेन नाम से अभियान चलाने जा रहा है...इसके जरिए शहर मे फैली सुखी पत्तियों को पहले उठाया जाएगा फिर इन पत्तियों को एक जगह जमा किया जाएगा फिर इससे खाद बनाई जाएगी...निगम ने पत्तियों को जमा करने के लिए शहर के 6 जगहों पर कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाए है.... सभी स्टेशनों पर एक-एक टन क्षमता के कंटेनर रखे जाएंगे


Body:निगम इन पत्तियों से खाद बनाएगी गोल्डन लीफ कैंपेन के तहत बनने वाली खाद का उपयोग पार्कों, सेंट्रल वर्ज, साइट वर्ज में पौधों में किया जा सकेगा... खाद बनाने की प्रक्रिया दानापानी, आरिफ नगर, यादगारे शाहजहानी पार्क,टीटी नगर सहित कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर तैयार किया जाएगा ...साथ ही नगर निगम योजना को बढ़ावा देने के लिए कॉलोनी मे रहने वाले लोगों से अपील करेगा कि वो कॉलोनी मे कहीं भी एक जगह पत्तियां जमा करें जिससे वही खाद बना सकें ...




Conclusion:ये योजना नगर निगम के हिसाब से 15 दिन मे जमीन पर उतर आएगी...योजना जल्द जमीन पर लाने के लिए नगर निगम का पूरा अमला रात दिन जुटा हुआ है...योजना अगर कारगर साबित हो जाती है तो यह शहर के स्वच्छता के लिए बड़ी कामयाबी होगी...

बाइट, विजय दत्ता, नगर निगम कमिश्नर

closing ptc
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.