भोपाल। पतझड़ के मौसम में सड़कों पर बिखरी हुई दिखाई देने वाली सुनहरी पत्तियां अब दिखाई नहीं देंगी. नगर निगम इन पत्तियों को इकट्ठा कर खाद बनाएगा जिसका इस्तेमाल बगीचों में और डिवायडर पर उगने वाले पौधों के लिए होगा.
नगर निगम एक अभियान चला रहा है जिसके तहत वो सड़कों पर बिखरी पत्तियों को इकट्ठा करेगा. इन पत्तियों से खाद बनाई जाएगी, जिसका इस्तेमाल बगीचों और डिवायडर पर उगने वाले पौधों के लिए किया जाएगा. इससे दो फायदे होगें, पहला कि लोग पत्तियों को जलाते थे जिससे प्रदूषण होता है, जो कि अब नहीं होगा. दूसरा खाद के इस्तेमाल से पौधों को फायदा होगा क्योंकि इन सूखी पत्तियों में न्यूट्रीएंट्स बहुत ज्यादा होते हैं.
निगम ने पत्तियों को जमा करने के लिए शहर के 6 जगहों पर कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाए हैं. सभी स्टेशनों पर एक-एक टन क्षमता के कंटेनर रखे जाएंगे. साथ ही नगर निगम योजना को बढ़ावा देने के कॉलोनियों में रहने वाले लोगों से अपील करेगा कि वो कॉलोनी में भी पत्तियों को जमा कर खाद बनाएं.