लखनऊ/भोपाल पवित्र महीना रमजान 25 अप्रैल यानी शनिवार से शुरू हो रहा है. इस साल कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मुल्क में लॉकडाउन घोषित है. ऐसे में देश के मुस्लिम धर्मगुरुओं ने एक साथ मिलकर मुसलमानों से घरों में रहकर रमजान मनाने और इबादत करने की अपील की है.
अपील करने वालों बड़े मुस्लिम धर्मगुरुओं में आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी, जमियत उलमा-ए-हिन्द के मौलाना अरशद मदनी, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद, शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास, ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास समेत तमाम उलेमा शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- रियलिटी चेक: सूचना झूठी हो या सच्ची, दौड़ पड़ी यूपी 112 की पीआरवी
रहमतों और बरकतों वाले महीने रमजान में बड़े पैमाने पर लोग रोजे रखते हैं. तरावीह के साथ मिलजुल कर इफ्तार भी करते हैं, लेकिन इस बार कोरोना के खतरे को देखते हुए बड़े मुस्लिम रहनुमाओं ने मुसलमानों से इबादत को घरों में ही रह कर करने को अपील की है, जिससे कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचा जा सके और देश में लागू लॉकडाउन का पालन पूर्ण रूप से किया जा सके.
वैश्विक महामारी कोविड-19 के खतरे को देखते हुए पूरे देश में इस वक्त लॉकडाउन घोषित है. वहीं पवित्र महीना रमजान शनिवार से शुरू हो रहा है. रमजान महीने के मद्देनजर ईटीवी भारत के माध्यम से देश के सभी लोगों से इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने खास अपील की है.
ये भी पढ़ें- वाराणसी: छात्रा का पेंटिंग के माध्यम से संदेश, आदिशक्ति करेंगी कोरोना का संहार
खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि इस मुबारक महीने का चांद हिंदुस्तान में 24 अप्रैल यानी कि शुक्रवार को देखा जाएगा, जिसके नजर आते ही रात से तरावीह का एहतिमाम शुरू कर दिया जाएगा और अगले दिन यानी कि शनिवार को देश में पहला रोजा रखा जाएगा. मौलाना ने कहा कि यह अल्लाह का मुबारक महीना है और हर रोजेदार कि यह ख्वाइश होती है कि वह पूरे महीने रोजा रखे और अल्लाह की इबादत करें.