ETV Bharat / state

भोपाल में छात्रा का मर्डर, रेप के बाद हत्या की आशंका, हिरासत में दो छात्र - भोपाल

भोपाल के भनुआ मान टेकरी पर एक नाबालिग का निवर्स्त्र हालत में शव बरामद हुआ है. पुलिस ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जयदीप प्रसाद, आईजी
author img

By

Published : May 1, 2019, 10:57 AM IST

Updated : May 1, 2019, 3:10 PM IST

भोपाल। राजधानी के मनुआ भान टेकरी स्थित एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक नाबालिग की हत्या कर दी गई है. वहीं आशंका जताई जा रही है कि नाबालिग के साथ हत्या के पहले बलात्कार किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर दो छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

छात्रा की हुई हत्या


घटना भोपाल के मनुआ भान टेकरी की है. यहां बीते दिन नाबालिग अपनी बुआ के साथ कोचिंग का कहकर घर से निकली थी. बताया जा रहा है कि बच्ची ने परिजनों को बुआ और दो दोस्तों के साथ मनुआ भान घूमने जाने की बात कही थी. लेकिन वापस घर नहीं पहुंची. मामले की जानकारी तब मिली जब बुआ ने घर आकर बताया कि वह गुम हो गई है. तो उसके बाद परिजनों ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

जहां काफी देर की सर्चिंग के बाद नाबालिग की मनुआ भान टेकर पर निर्वस्त्र हालत में लाश मिली. नाबालिग की उम्र 12 और बुआ की उम्र 16 बताई जा रही है. वहीं मनुआ भान घूमने साथ गए दो सीनियर दोस्तो की उम्र 20 साल है. वहीं परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले में आईजी जयदीप प्रसाद का कहना है कि नाबालिग कोचिंग का कहकर दोस्तों के साथ घूमने गई थी. हालांकि, पुलिस ने दोनों सीनियर छात्रों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

भोपाल। राजधानी के मनुआ भान टेकरी स्थित एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक नाबालिग की हत्या कर दी गई है. वहीं आशंका जताई जा रही है कि नाबालिग के साथ हत्या के पहले बलात्कार किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर दो छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

छात्रा की हुई हत्या


घटना भोपाल के मनुआ भान टेकरी की है. यहां बीते दिन नाबालिग अपनी बुआ के साथ कोचिंग का कहकर घर से निकली थी. बताया जा रहा है कि बच्ची ने परिजनों को बुआ और दो दोस्तों के साथ मनुआ भान घूमने जाने की बात कही थी. लेकिन वापस घर नहीं पहुंची. मामले की जानकारी तब मिली जब बुआ ने घर आकर बताया कि वह गुम हो गई है. तो उसके बाद परिजनों ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

जहां काफी देर की सर्चिंग के बाद नाबालिग की मनुआ भान टेकर पर निर्वस्त्र हालत में लाश मिली. नाबालिग की उम्र 12 और बुआ की उम्र 16 बताई जा रही है. वहीं मनुआ भान घूमने साथ गए दो सीनियर दोस्तो की उम्र 20 साल है. वहीं परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले में आईजी जयदीप प्रसाद का कहना है कि नाबालिग कोचिंग का कहकर दोस्तों के साथ घूमने गई थी. हालांकि, पुलिस ने दोनों सीनियर छात्रों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Intro:भोपाल में 12 साल की मासूम बच्ची की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई...लड़की अपनी चाचा की लड़की के साथ कोचिंग का बोल कर घर से निकली थी..... लेकिन लड़की कोचिंग जाने के बजाय मनुआ भान टेकरी घूमने चले गई यहां उनके साथ स्कूल के दो सीनियर अविनाश साहू और जस्टिन भी साथ थे... पुलिस ने दोनों सीनियर को हिरासत में ले लिया है....


Body:मामले का खुलासा तब हुआ जब चाचा की लड़की ने घर आकर बताया कि उसकी बहन गुम हो गई है... इसके बाद परिजन थाने पहुंचे रात भर सर्चिंग के बाद सुबह टेकरी की गुफा में बच्ची निर्वस्त्र हालत में लाश मिली....आशंका जताई जा रही है कि उसका पहले रेप किया गया फिर हत्या की गई है... हालांकि पुलिस सिर्फ हत्या की बात कह रही है... पुलिस का कहना है मामले की जांच जारी है जांच में ही पता लग पाएगा कि उस वक्त क्या कुछ हुआ था


Conclusion:वही परिजनों का कहना है कि जस्टिस के परिजन धमकी दे रहे हैं....

बाइट, परिजन

बाइट, नागेंद्र पटेरिया, सीएसपी
Last Updated : May 1, 2019, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.