भोपाल। राजधानी भोपाल के टीटी नगर में पिछले दिनों सीनियर जर्नलिस्ट के वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था. वाहनों में आग की घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी नाराजगी जताई थी और बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए थे. वहीं मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि मुख्य आरोपी फरार चल रहा है.
पुलिस ने बताया कि पत्रकार का उन्हीं के मित्र जो नगर निगम असिस्टेंट इंजीनियर है उनसे कुछ विवाद हो गया था. जिसके चलते उनके मित्र ने बदला लेना का सोचा. आरोपियों को बदले के तौर पर एक लाख की सुपारी दी थी. सुपारी देने वाला आरोपी ओपी चौरसिया ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से 65 हजार रुपए एडवांस में काम करने के लिए दिए थे. वहीं 35 हजार काम पूरे हो जाने के बाद देना थे. पुलिस का कहना है कि आरोपी कोलकाता में रह रहा था जिससे कि किसी भी तरह का कोई भी शक ना हो और वह बच जाए और पत्रकार को सबक भी सिखा ले परंतु पुलिस ने मामले में पूरी तरह से खुलासा कर दिया है आरोपी नगर निगम में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर पदस्थ है
यह है पूरा मामला:- सीनियर जनरलिस्ट के घर में घुसकर बदमाशों ने गाड़ियों में लगाई आग
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी संदिग्ध कार
भोपाल पुलिस को इन आरोपियों को पकड़ने में सीसीटीवी में कैद हुई संदिग्ध कार की मदद मिली है. एक कार जो राजधानी भोपाल में रात्रि में घूम रही थी उसके पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो वह कार टीटी नगर से गुजरी और देवास रोड की ओर चली गई. जिसके बाद पुलिस ने उस कार के नंबर के आधार पर पाया कि कार नागदा की है और जब चालक बारे में पता चला तो पुलिस ने उसे संदिग्ध मान कर हिरासत में लिया. जिसका नाम समीर बेग है और नागदा का ही रहने वाला है.
एएसपी रजत सकलेचा ने बताया कि आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए किराए की कार का उपयोग किया था. जब कार के नंबर देखे गए और जब उसके मालिक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह कार आरोपियों द्वारा उस दिन भोपाल जाने के लिए ली गई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया.
आरोपी अल्फाज मेवाती करता है बाबागिरी का काम
पुलिस ने बताया कि अल्फाज मेवाती नाम का आरोपी बाबागिरी का काम करता है. जादू टोना मुठकरनी समेत कई तरह के लोगों को वशीकरण करने का काम भी करता है. नागदा में वह तांत्रिक बाबा के नाम से जाना जाता है. ठूल्लू बाबा के नाम से उसके पिता और वह इस तरह के काले जादू का काम के लिए प्रसिद्ध है.