भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की भर्ती परीक्षाओं में आवेदकों को आयु सीमा में छूट दिए जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. पत्र में कमलनाथ ने कोरोना महामारी का हवाला देते हुए कहा है कि कोरोना के चलते भर्ती परीक्षाएं नहीं हो पाने के कारण बड़ी संख्या में आवेदक आयु सीमा में छूट का लाभ नहीं ले सके हैं. कई राज्यों ने इस बारे में आवेदकों को छूट देने का फैसला किया है.
उड़ीसा ,उत्तराखंड और झारखंड सरकार का दिया हवाला
कमलनाथ ने सीएम को लिखे पत्र में कहा कि इच्छुक उम्मीदवार की मांग है कि भर्ती की आयुसीमा में, वर्ष 2021, 2022 व 2023 के लिये आयोजित होने वाली परीक्षाओं में कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए छूट प्रदान की जाए. मुझे यह भी अवगत कराया गया है कि इस तरह की विषय-वस्तु के संबंध में उत्तराखंड, उड़ीसा एवं झारखंड की राज्य सरकारों ने भी छूट प्रदान करने संबंधी अधिसूचनाएं युवाओं के हित में जारी की है.
युवाओं के हित में जारी करें छूट संबंधी प्रावधान
कमलनाथ ने सीएम शिवराज से अनुरोध किया है कि कोरोना महामारी के परिणामों एवं प्रदेश के युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए मांग अनुसार भर्ती की नियत अधिकतम आयुसीमा में छूट संबंधी प्रावधान किये जाने एवं उक्त छूट को राज्य सेवा परीक्षा 2021 के संबंध में भी लागू कराने का कष्ट करेंगे, ताकि युवाओं को भर्ती परीक्षाओं में सम्मिलित होने के समुचित अवसर प्राप्त हो सकें.
(Kamal Nath wrote a letter to CM Shivraj)