ETV Bharat / state

MPPSC Examination: आवेदकों को मिले आयु सीमा में छूट, कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखी चिट्ठी

प्रदेश के पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. जिसमें कोरोना महामारी का हवाला देते हुए मध्य प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की भर्ती परीक्षाओं में आवेदकों को आयु सीमा में छूट दिए जाने की मांग की है. (Kamal Nath wrote a letter to CM Shivraj)

Kamal Nath wrote a letter to CM Shivraj
कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखी चिट्ठी
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 9:41 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की भर्ती परीक्षाओं में आवेदकों को आयु सीमा में छूट दिए जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. पत्र में कमलनाथ ने कोरोना महामारी का हवाला देते हुए कहा है कि कोरोना के चलते भर्ती परीक्षाएं नहीं हो पाने के कारण बड़ी संख्या में आवेदक आयु सीमा में छूट का लाभ नहीं ले सके हैं. कई राज्यों ने इस बारे में आवेदकों को छूट देने का फैसला किया है.

Kamal Nath wrote a letter to CM Shivraj
कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखी चिट्ठी
जनवरी 22 से की जा रही है आयु सीमा की गणना
कमलनाथ ने अपने पत्र में लिखा है कि कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षाओं के विज्ञापन समय से जारी नहीं हो सके एवं समय पर परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई. परीक्षाएं आयोजित नहीं होने के कारण प्रदेश में बड़ी संख्या में शासकीय सेवाओं में आने के इच्छुक उम्मीदवार वर्तमान प्रावधानों के तहत अधिकतम आयु सीमा पार कर चुके हैं, परन्तु अब आयोजित की जा रही भर्ती परीक्षाओं में सम्मिलित होना चाहते हैं. हाल ही में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा वर्ष 2021 का विज्ञापन जारी किया गया है जिसमें अभ्यर्थियों की आयु की गणना 01 जनवरी 2022 की स्थिति में की जा रही है, जबकि परीक्षा विगत वर्ष के लिये आयोजित की जा रही है. इस प्रकार के अधिकतम आयु की गणना के प्रावधान से इच्छुक अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पा रहे हैं.

उड़ीसा ,उत्तराखंड और झारखंड सरकार का दिया हवाला
कमलनाथ ने सीएम को लिखे पत्र में कहा कि इच्छुक उम्मीदवार की मांग है कि भर्ती की आयुसीमा में, वर्ष 2021, 2022 व 2023 के लिये आयोजित होने वाली परीक्षाओं में कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए छूट प्रदान की जाए. मुझे यह भी अवगत कराया गया है कि इस तरह की विषय-वस्तु के संबंध में उत्तराखंड, उड़ीसा एवं झारखंड की राज्य सरकारों ने भी छूट प्रदान करने संबंधी अधिसूचनाएं युवाओं के हित में जारी की है.

नेताओं की बदजुबानी! जीतू पटवारी ने CM को रावण कहा तो बदले में शिवराज ने राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल को 'राहु-केतु'

युवाओं के हित में जारी करें छूट संबंधी प्रावधान
कमलनाथ ने सीएम शिवराज से अनुरोध किया है कि कोरोना महामारी के परिणामों एवं प्रदेश के युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए मांग अनुसार भर्ती की नियत अधिकतम आयुसीमा में छूट संबंधी प्रावधान किये जाने एवं उक्त छूट को राज्य सेवा परीक्षा 2021 के संबंध में भी लागू कराने का कष्ट करेंगे, ताकि युवाओं को भर्ती परीक्षाओं में सम्मिलित होने के समुचित अवसर प्राप्त हो सकें.

(Kamal Nath wrote a letter to CM Shivraj)

भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की भर्ती परीक्षाओं में आवेदकों को आयु सीमा में छूट दिए जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. पत्र में कमलनाथ ने कोरोना महामारी का हवाला देते हुए कहा है कि कोरोना के चलते भर्ती परीक्षाएं नहीं हो पाने के कारण बड़ी संख्या में आवेदक आयु सीमा में छूट का लाभ नहीं ले सके हैं. कई राज्यों ने इस बारे में आवेदकों को छूट देने का फैसला किया है.

Kamal Nath wrote a letter to CM Shivraj
कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखी चिट्ठी
जनवरी 22 से की जा रही है आयु सीमा की गणना
कमलनाथ ने अपने पत्र में लिखा है कि कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षाओं के विज्ञापन समय से जारी नहीं हो सके एवं समय पर परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई. परीक्षाएं आयोजित नहीं होने के कारण प्रदेश में बड़ी संख्या में शासकीय सेवाओं में आने के इच्छुक उम्मीदवार वर्तमान प्रावधानों के तहत अधिकतम आयु सीमा पार कर चुके हैं, परन्तु अब आयोजित की जा रही भर्ती परीक्षाओं में सम्मिलित होना चाहते हैं. हाल ही में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा वर्ष 2021 का विज्ञापन जारी किया गया है जिसमें अभ्यर्थियों की आयु की गणना 01 जनवरी 2022 की स्थिति में की जा रही है, जबकि परीक्षा विगत वर्ष के लिये आयोजित की जा रही है. इस प्रकार के अधिकतम आयु की गणना के प्रावधान से इच्छुक अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पा रहे हैं.

उड़ीसा ,उत्तराखंड और झारखंड सरकार का दिया हवाला
कमलनाथ ने सीएम को लिखे पत्र में कहा कि इच्छुक उम्मीदवार की मांग है कि भर्ती की आयुसीमा में, वर्ष 2021, 2022 व 2023 के लिये आयोजित होने वाली परीक्षाओं में कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए छूट प्रदान की जाए. मुझे यह भी अवगत कराया गया है कि इस तरह की विषय-वस्तु के संबंध में उत्तराखंड, उड़ीसा एवं झारखंड की राज्य सरकारों ने भी छूट प्रदान करने संबंधी अधिसूचनाएं युवाओं के हित में जारी की है.

नेताओं की बदजुबानी! जीतू पटवारी ने CM को रावण कहा तो बदले में शिवराज ने राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल को 'राहु-केतु'

युवाओं के हित में जारी करें छूट संबंधी प्रावधान
कमलनाथ ने सीएम शिवराज से अनुरोध किया है कि कोरोना महामारी के परिणामों एवं प्रदेश के युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए मांग अनुसार भर्ती की नियत अधिकतम आयुसीमा में छूट संबंधी प्रावधान किये जाने एवं उक्त छूट को राज्य सेवा परीक्षा 2021 के संबंध में भी लागू कराने का कष्ट करेंगे, ताकि युवाओं को भर्ती परीक्षाओं में सम्मिलित होने के समुचित अवसर प्राप्त हो सकें.

(Kamal Nath wrote a letter to CM Shivraj)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.