भोपाल। बोर्ड परीक्षाएं देने वाले छात्रों के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं. मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्रों का 29 अप्रैल यानी आज दोपहर एक बजे रिजल्ट घोषित कर दिया. इस बार बिना किसी आयोजन के एमपी बोर्ड ऑफिस में रिजल्ट का ऐलान किया गया. इसके साथ ही कोविड के चलते किसी भी टॉपर को नहीं बुलाया गया. कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpresults.nic.in पर देख सकेंगे. (MP Board 10th and 12th Result)
ऐसे चेक करें रिजल्टः छात्र एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा एमपी बोर्ड मोबाइल ऐप के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे. छात्रों को एमपीबीएसई मोबाइल एप प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा. इसका बाद उन्हें "अपना परिणाम जानें" के विकल्प को चुनना होगा, जिसके बाद उन्हें अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा. रोल नंबर दर्ज करने के बाद छात्र परीक्षा का परिणाम प्राप्त करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें. (MPBSE Mobile App)
18 लाख स्टूडेंट शामिल हुए : बता दें कि मध्य प्रदेश स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 18 फरवरी से लेकर 10 मार्च 2022 तक सफलतापूर्वक किया गया था. इन परीक्षाओं में 18 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था. इस बार 10वीं व 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी, जो पिछले दो साल से जारी नहीं की जा रही थी. कोरोना के चलते स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा दिए पास किया गया था. (MP Board Result on 29th April)
एमपी बोर्ड के 10 वीं और 12वीं का रिजल्ट 29 अप्रैल को, यहां चेक कर सकते हैं अपना परिणाम
ऐसा रहा था 2021 का रिजल्टः पिछले साल 2021 में कक्षा 10वीं के परिणामों की घोषणा 14 जुलाई को की गई थी. इस परीक्षा में कुल 3,56,582 छात्र फर्स्ट डिविजन से पास हुए थे. वहीं सेकेंड डिविजन से 3,97,626 छात्र और थर्ड डिविजन से पास होने वाले 1,59,871 छात्र थे. बता दें कि पिछले साल 2021 में एमपी बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 6,60,682 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. उसमें से सभी स्ट्रीम (आर्टस्, कॉमर्स, साइंस और फाइन आर्टस्) के 100 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. फर्स्ट डिवीजन से पास होने वाले कुल 3,43,064 छात्र थे और सेकेंड डिवीजन से पास होने वाले 2,64,295 छात्र थे. वहीं थर्ड डिवीजन प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 48,787 थी.