ETV Bharat / state

एनएमडीसी मझगवां हीरा खदान में खनन का काम जल्द होगा शुरू - एनएमडीसी हीरा खदान

नए साल में 1 जनवरी से बंद एनएमडीसी मझगुवां हीरा खदान चालू हो जाएगी. मप्र वन्य प्राणी बाेर्ड ने हीरा खदान में काम करने सशर्त अनुमति दे दी है.

NMDC Mazhgawan Diamond Mine
एनएमडीसी मझगवां हीरा खदान
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 10:21 PM IST

भोपाल। पन्ना के मझगवां की एनएमडीसी हीरा खदान फिर चालू होने जा रही है. मध्य प्रदेश वन प्राणी बोर्ड ने हीरा खदान में काम करने के लिए सशर्त अनुमति जारी कर दी है. इस मामले को लेकर क्षेत्रीय सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश के खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले थे और हीरा खदान को शुरू कराने की मांग की थी.

NMDC Mazhgawan Diamond Mine
एनएमडीसी मझगवां हीरा खदान

वन्य प्राणी बोर्ड ने दी सशर्त अनुमति

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर राज्य शासन ने एनएमडीसी को अनुमति में 20 वर्ष के लिए वृद्धि करते हुए राज्य वन्य प्राणी बोर्ड को अपना सहमति पत्र भेज दिया है.प्रधान मुख्य वन संरक्षक भोपाल आलोक कुमार ने पीटीआर की फील्ड डायरेक्टर को सोमवार को एक पत्र लिखकर कहा है खदान की पूर्व वन्य प्राणी अनुमति 31 दिसंबर 2020 तक की स्वीकृति को आगे बढ़ाने का प्रकरण में राज्य वन प्राणी बोर्ड के समक्ष लंबित है. इसलिए नवीन खनन कार्य ना होने से एवं वन्य प्राणियों और उनके निवास पर प्रतिकूल प्रभाव ना पढ़ने से चालू कर तब तक के लिए संचालित होने दिया जाए, जब तक कि राष्ट्रीय वन्य प्राणी बोर्ड इस पर कोई निर्णय नहीं ले ले. जाहिर बोर्ड का अंतिम फैसला आने तक एनएमडीसी की खदान चालू रहेगी.

मझगवां हीरा खदान पिछले 50 सालों से संचालित है. खदान की पूर्व वन्य प्राणी अनुमति 31 दिसंबर 2020 तक थी. इसकी वजह से एनएमडीसी की यह हीरा खदान 1 जनवरी से बंद हो गई थी.

भोपाल। पन्ना के मझगवां की एनएमडीसी हीरा खदान फिर चालू होने जा रही है. मध्य प्रदेश वन प्राणी बोर्ड ने हीरा खदान में काम करने के लिए सशर्त अनुमति जारी कर दी है. इस मामले को लेकर क्षेत्रीय सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश के खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले थे और हीरा खदान को शुरू कराने की मांग की थी.

NMDC Mazhgawan Diamond Mine
एनएमडीसी मझगवां हीरा खदान

वन्य प्राणी बोर्ड ने दी सशर्त अनुमति

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर राज्य शासन ने एनएमडीसी को अनुमति में 20 वर्ष के लिए वृद्धि करते हुए राज्य वन्य प्राणी बोर्ड को अपना सहमति पत्र भेज दिया है.प्रधान मुख्य वन संरक्षक भोपाल आलोक कुमार ने पीटीआर की फील्ड डायरेक्टर को सोमवार को एक पत्र लिखकर कहा है खदान की पूर्व वन्य प्राणी अनुमति 31 दिसंबर 2020 तक की स्वीकृति को आगे बढ़ाने का प्रकरण में राज्य वन प्राणी बोर्ड के समक्ष लंबित है. इसलिए नवीन खनन कार्य ना होने से एवं वन्य प्राणियों और उनके निवास पर प्रतिकूल प्रभाव ना पढ़ने से चालू कर तब तक के लिए संचालित होने दिया जाए, जब तक कि राष्ट्रीय वन्य प्राणी बोर्ड इस पर कोई निर्णय नहीं ले ले. जाहिर बोर्ड का अंतिम फैसला आने तक एनएमडीसी की खदान चालू रहेगी.

मझगवां हीरा खदान पिछले 50 सालों से संचालित है. खदान की पूर्व वन्य प्राणी अनुमति 31 दिसंबर 2020 तक थी. इसकी वजह से एनएमडीसी की यह हीरा खदान 1 जनवरी से बंद हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.