भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में कई तरह के परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं. उमस, गर्मी और बूंदा-बांदी थमने का नाम नहीं ले रही है. मध्य प्रदेश के कई जिलों में जैसे इंदौर, ग्वालियर चंबल, नर्मदापुरम, सागर और जबलपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है. शनिवार की शाम से प्रदेश में एक नया वेदर सिस्टम एक्टिवेट हुआ है. इसकी वजह से रविवार के मौसम में परिवर्तन होने की संभावना जताई गई है. राजधानी में अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया है, मगर लोगों को तीखी गर्मी का एहसास हो रहा है. प्रदेश में जब तक प्री मॉनसून एक्टिविटी शुरू नहीं होगी, तब तक उमस भरी गर्मी लोगों को बेहाल करती रहेगी.
प्री मॉनसून वेदर सिस्टम एक्टिवेट नहीं: मध्य प्रदेश में मौसम वैज्ञानिक जेपी विश्वकर्मा ने बताया कि "मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश के आंकड़े रायसेन जिले के उदयपुरा और बुरहानपुर जिले के सेंधवा में दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में तापमान में कोई बहुत विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है. एमपी में सबसे ज्यादा तापमान दमोह में 43.5 डिग्री दर्ज किया गया है." जेपी विश्वकर्मा ने बताया कि "प्रदेश में अभी प्री मॉनसून वेदर सिस्टम एक्टिवेट नहीं है, इसके बाद भी अगले 24 घंटों में खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, हरदा, धार, इंदौर, देवास, उज्जैन, रतलाम, नीमच के अलावा अनूपपुर, डिंडोरी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सागर में कुछ समय के लिए तेज हवाएं चलने के साथ बूंदा-बांदी और बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा शेष जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है."
यहां पढ़ें... |
चुभन भरी गर्मी का एहसान: मौसम वैज्ञानिक का राजधानी भोपाल के मौसम को लेकर कहना है कि "यहां कई जगहों पर हल्के बादल छाए रहेंगे. बूंदा-बांदी और बारिश होने की संभावना बनी हुई है. राजधानी में अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री बने रहने की संभावना है. प्रदेश में अभी प्री मॉनसून एक्टिविटी शुरू नहीं हुई है, लेकिन लोकल वेदर सिस्टम की वजह से प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इसकी वजह से तापमान में बहुत अधिक तेजी आने की संभावना नहीं है. लेकिन हवाओं का रुख बदलने की वजह से लोगों को चुभन भरी गर्मी का एहसान हो रहा है.