ETV Bharat / state

MP में गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर! खरगोन में पारा 46 डिग्री के पार, कई जिलों में लू चलने की संभावना

पूरे मध्य प्रदेश में गर्मी का सितम जारी है. प्रदेश में सभी जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच रहा है. सबसे ज्यादा गर्मी मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में पड़ रही है, जहां शनिवार को तापमान 46 डिग्री को छू गया. मौसम विभाग के मुताबिक 15 जून तक प्रदेश में गर्मी का दौर यूं ही जारी रहेगा.

mercury crossed 46 degree in khargone
खरगोन में पारा 46 डिग्री के पार
author img

By

Published : May 14, 2023, 12:13 PM IST

Updated : May 14, 2023, 1:06 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में अभी कोई बदलाव की संभावना नहीं है. राजधानी सहित सभी जिलों में भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा. प्रदेश के काफी जिलो में दिन का तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि उत्तर भारत, राजस्थान और गुजरात से आ रही गर्म हवाएं मध्य प्रदेश में तापमान को तेजी से बढ़ा रही हैं. ऐसे में अभी लोगों को गर्मी से निजात मिलने की संभावना नहीं है. प्रदेश में आज रविवार को कई जगहों पर तापमान 45 डिग्री या उससे ज्यादा भी जा सकता है.

कई जिलों में लू की संभावना: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में हवाओं का रुख तेजी से बदल रहा है. ऐसे में हवाएं अब दक्षिण से पूरब की ओर ना चल कर उत्तर से पश्चिम की ओर चल रही हैं. जिसके कारण प्रदेश में तेज गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात की दिशा बदल जाने की वजह से प्रदेश के मौसम में उसका प्रभाव नहीं पड़ेगा और अभी पूरे मई के महीने में और 10 से 15 जून तक प्रदेश में गर्मी का दौर यूं ही जारी रहेगा. प्रदेश के धार, रतलाम, नीमच, शाजापुर, खंडवा और खरगोन में आज रविवार को भी दिन में 45 डिग्री से ज्यादा तापमान जा सकता है. साथ ही इन जिलों में लू चलने की भी संभावना जताई गई है.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

खरगोन सबसे गर्म: मौसम विभाग का मानना है कि अगले दो दिनों में प्रदेश के अधिकांश शहरों में लू चलने जैसे हालात बन जाएंगे. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों में प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग के सभी जिलों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है.इसके साथ ही छतरपुर, टीकमगढ़, खजुराहो, पन्ना, निवाड़ी में दिन और रात दोनों के तापमान में तेजी से वृद्धि होगी. भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में अभी गर्मी में हल्की राहत रहेगी, लेकिन माना जा रहा है कि 15 मई तक इन जिलों में भी गर्मी के तेवर तीखे हो जाएंगे. बताया जा रहा है कि प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्मी का कहर अभी खरगोन में है, जहां शनिवार को तापमान 46 डिग्री को छू गया. वहीं, भोपाल में भी दिन का तापमान 43 डिग्री को पार कर गया. ऐसे में अब रात के तापमान में भी तेजी आएगी.

भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में अभी कोई बदलाव की संभावना नहीं है. राजधानी सहित सभी जिलों में भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा. प्रदेश के काफी जिलो में दिन का तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि उत्तर भारत, राजस्थान और गुजरात से आ रही गर्म हवाएं मध्य प्रदेश में तापमान को तेजी से बढ़ा रही हैं. ऐसे में अभी लोगों को गर्मी से निजात मिलने की संभावना नहीं है. प्रदेश में आज रविवार को कई जगहों पर तापमान 45 डिग्री या उससे ज्यादा भी जा सकता है.

कई जिलों में लू की संभावना: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में हवाओं का रुख तेजी से बदल रहा है. ऐसे में हवाएं अब दक्षिण से पूरब की ओर ना चल कर उत्तर से पश्चिम की ओर चल रही हैं. जिसके कारण प्रदेश में तेज गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात की दिशा बदल जाने की वजह से प्रदेश के मौसम में उसका प्रभाव नहीं पड़ेगा और अभी पूरे मई के महीने में और 10 से 15 जून तक प्रदेश में गर्मी का दौर यूं ही जारी रहेगा. प्रदेश के धार, रतलाम, नीमच, शाजापुर, खंडवा और खरगोन में आज रविवार को भी दिन में 45 डिग्री से ज्यादा तापमान जा सकता है. साथ ही इन जिलों में लू चलने की भी संभावना जताई गई है.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

खरगोन सबसे गर्म: मौसम विभाग का मानना है कि अगले दो दिनों में प्रदेश के अधिकांश शहरों में लू चलने जैसे हालात बन जाएंगे. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों में प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग के सभी जिलों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है.इसके साथ ही छतरपुर, टीकमगढ़, खजुराहो, पन्ना, निवाड़ी में दिन और रात दोनों के तापमान में तेजी से वृद्धि होगी. भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में अभी गर्मी में हल्की राहत रहेगी, लेकिन माना जा रहा है कि 15 मई तक इन जिलों में भी गर्मी के तेवर तीखे हो जाएंगे. बताया जा रहा है कि प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्मी का कहर अभी खरगोन में है, जहां शनिवार को तापमान 46 डिग्री को छू गया. वहीं, भोपाल में भी दिन का तापमान 43 डिग्री को पार कर गया. ऐसे में अब रात के तापमान में भी तेजी आएगी.

Last Updated : May 14, 2023, 1:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.