ETV Bharat / state

MP Weather Update: भीषण गर्मी के मौसम में क्यों हो रही बरसात, जानिए अगले 4 दिन का अनुमान - चार वेदर सिस्टम सक्रिय

मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज गुरुवार भी तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. मौसम विभाग का कहना है कि 3 से 4 नए वेदर सिस्टम बनने के कारण 30 अप्रैल तक तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर कई जिलों में जारी रहेगा. हालांकि इस दौरान लोगों को उमस से जूझना पड़ेगा. मई के पहले सप्ताह से मौसम खुलने के आसार हैं. इसके बाद तेज गर्मी पड़ेगी.

MP Weather Update
MP 30 अप्रैल तक जारी रहेगा तेज हवाओं के बारिश का दौर
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 10:58 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में हो रहे परिवर्तन से सभी हैरान हैं. जिन दिनों भीषण गर्मी पड़नी चाहिए, उन दिनों ऐसी बारिश हो रही है कि अगस्त का महीना याद आ जाता है. प्रदेश में राजधानी सहित अनेक जिलों में बुधवार शाम को मौसम में एकदम से बदलाव आया और तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया. राजधानी सहित उज्जैन संभाग व अन्य जगहों पर देर शाम हुई बारिश से तापमान में तेजी से गिरावट आई. इसके साथ ही कई जगहों पर आंधी और हवा की वजह से विद्युत सप्लाई प्रभावित रही. मध्य प्रदेश में इस समय एक्टिव वेदर सिस्टम के चलते आगामी 2 से 3 दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.

चार वेदर सिस्टम सक्रिय : मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में इस समय अलग-अलग जगहों पर तीन से चार वेदर सिस्टम एक्टिवेट हैं. जिसकी वजह से प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इसके साथ ही गुरुवार को उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे प्रभाव से आने वाले चार से पांच दिनों प्रदेश के कई जिलो में बादल छाने के साथ गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. प्रदेश में एक्टिव वेदर सिस्टम को अभी अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी मिल रही है.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

तेज हवाओं के साथ होगी बारिश : उत्तर भारत से जो पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं, वह राजस्थान से होते हुए मध्यप्रदेश में आ रहे है. जिसके चलते अभी कुछ और दिनों तक प्रदेश में हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना बनी रहेगी. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों तक राजधानी सहित आसपास के जिले विदिशा, सीहोर, रायसेन में देर शाम तक फिर से बादल छाने और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं दूसरी ओर जबलपुर संभाग के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं. रीवा संभाग के अधिकांश जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. नीमच, रतलाम, उज्जैन में बारिश होने की संभावना है. इंदौर संभाग के भी कई जिलों में बादलों के साथ बूंदाबांदी होने के आसार हैं.

भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में हो रहे परिवर्तन से सभी हैरान हैं. जिन दिनों भीषण गर्मी पड़नी चाहिए, उन दिनों ऐसी बारिश हो रही है कि अगस्त का महीना याद आ जाता है. प्रदेश में राजधानी सहित अनेक जिलों में बुधवार शाम को मौसम में एकदम से बदलाव आया और तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया. राजधानी सहित उज्जैन संभाग व अन्य जगहों पर देर शाम हुई बारिश से तापमान में तेजी से गिरावट आई. इसके साथ ही कई जगहों पर आंधी और हवा की वजह से विद्युत सप्लाई प्रभावित रही. मध्य प्रदेश में इस समय एक्टिव वेदर सिस्टम के चलते आगामी 2 से 3 दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.

चार वेदर सिस्टम सक्रिय : मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में इस समय अलग-अलग जगहों पर तीन से चार वेदर सिस्टम एक्टिवेट हैं. जिसकी वजह से प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इसके साथ ही गुरुवार को उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे प्रभाव से आने वाले चार से पांच दिनों प्रदेश के कई जिलो में बादल छाने के साथ गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. प्रदेश में एक्टिव वेदर सिस्टम को अभी अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी मिल रही है.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

तेज हवाओं के साथ होगी बारिश : उत्तर भारत से जो पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं, वह राजस्थान से होते हुए मध्यप्रदेश में आ रहे है. जिसके चलते अभी कुछ और दिनों तक प्रदेश में हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना बनी रहेगी. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों तक राजधानी सहित आसपास के जिले विदिशा, सीहोर, रायसेन में देर शाम तक फिर से बादल छाने और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं दूसरी ओर जबलपुर संभाग के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं. रीवा संभाग के अधिकांश जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. नीमच, रतलाम, उज्जैन में बारिश होने की संभावना है. इंदौर संभाग के भी कई जिलों में बादलों के साथ बूंदाबांदी होने के आसार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.