भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई जिलों में फिर से मानसून सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया सक्रिय हो गया है और अब उसके प्रभाव से प्रदेश भर में मानसून की गतिविधियों में तेजी आ जाएगी. मंगलवार से ही राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में बादलों के साथ हल्की बारिश का दौर जारी है. गुरुवार से जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ साथ भोपाल, उज्जैन, सागर, शहडोल संभाग के जिलों में मध्यम से तेज गति से बारिश की संभावना संभावना जताई गई है. MP Weather Update
दो चक्रवात के कारण होगी बारिश : मौसम विभाग का कहना है कि नए सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश में 21 सितंबर तक प्रदेश में तेज बारिश का दौर फिर शुरू हो सकता है. बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती घेरा बना है, जिससे पश्चिमी मप्र में मध्यम से तेज वर्षा होने का अनुमान है. इसके अलावा दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात मौजूद है. ये चक्रवात पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से पूरे प्रदेश को अपने चपेट में ले लेगा. इसके साथ ही 19 से 20 सितंबर को फिर से एक सिस्टम सक्रिय होगा, जिसके असर से प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मानसून की गतिविधियों में तेजी देखी जाएगी.
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी : अगले तीन से चार दिनों तक यह सिस्टम प्रदेश से होकर छत्तीसगढ़ की और जाएगा. मौसम विभाग ने तीन दिन तक प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही कहीं- कहीं वज्रपात होने की भी संभावना जताई गई है. बताया जा रहा है कि इस सिस्टम के चलते प्रदेश के 90% हिस्सों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को नर्मदापुरम, बैतूल, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश होने का अनुमान है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
इन जिलों में होगी बारिश : भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, सीधी, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, रीवा, सतना शहडोल उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में गरज-चमक के साथ मध्यम गति से बारिश हो सकती है. भोपाल मौसम विज्ञान के सीनयर वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने ये जानकारी दी है. MP Weather Update