भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. एक और जहां तेज और तीखी गर्मी से लोग परेशान हैं. वहीं दूसरी और लोकल वेदर सिस्टम बनने की वजह से बादल छाने और बारिश होने से कई जगहों पर लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है. रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम और उज्जैन संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग का मानना है कि अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ((Cyclone Biparjoy Effect) के प्रभाव से मध्यप्रदेश में गुरुवार शाम तक कुछ जिलों में तेज हवाएं चलने के साथ-साथ हल्की बारिश हो सकती है.
एमपी में बिपरजॉय चक्रवात का असर: राजस्थान से आ रही गर्म हवाएं प्रदेश में तापमान का पारा बढ़ा रही है. प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान खजुराहो में 45.2 डिग्री दर्ज किया गया है. ऐसे में 16 जून के बाद प्रदेश में मौसम के बदलने के आसार है. एमपी मौसम (MP Mausam Upadat) विभाग के अनुसार चक्रवात के असर से ग्वालियर चंबल संभाग और जबलपुर के ऊपर गुरुवार तक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है. जिसकी वजह से प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों तक मौसम में तेज हवाएं चलने के साथ-साथ हल्की बारिश होने की संभावना बताई जा रही है. ऐसे में रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों में आगामी 16 जून तक बादल छाने और तेज हवा के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. इंदौर संभाग के साथ-साथ निमाड़ क्षेत्र में भी में अगले दो से तीन दिन तक दिन और रात के तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी.
कई जिलों में यलो अलर्ट: साथ ही गुरुवार से प्रदेश के कई जिलों में तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी, बादल छाने लगेंगे. साथ ही ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 24 घंटों में राजधानी सहित मुरैना, रायसेन, गुना, भिंड, ग्वालियर, शिवपुरी, खरगोन, सीहोर, बुरहानपुर, उज्जैन, सागर, सतना, दमोह, अनूपपुर, सिवनी और छिंदवाड़ा सहित कई जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी (Yellow Alert in MP) किया गया है. इसके साथ ही कई जिलों में गर्म हवाएं चलने से कई जिलों में तापमान में तेजी भी देखने को मिलेगी. इसके साथ ही कल कई जिलों में तापमान का पारा 45 डिग्री तक पहुंच सकता है.