भोपाल। मध्यप्रदेश में अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज अलग-अलग है. यही वजह है कि कही सर्दी तो कहीं बारिश तो कही सामान्य से ज्यादा तापमान जैसी स्थिति बन रही है. हालात यह है कि लगातार दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा बना हुआ है. दरअसल मैंडूस साइक्लोन की वजह से यह स्थिति बनी है. कल से वापस हवा में ठंडक महसूस होनी शुरू हुई है. (weather today)
कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावनाः मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दिसंबर में मैंडूस के कारण कुछ जिलों में बारिश हुई हालांकि मंदसौर जिले में नहीं हुई है. अभी कोई ऐसी स्थिति नहीं बन रही है, जिससे हाल में बारिश के आसार बनें. 21 दिसंबर को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार बन रहे हैं. कुछ इलाकों में हल्की बूंदबांदी हो सकती है. बादल छाने से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. इसके अलावा जनवरी में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण बारिश के दिनों में वृद्धि हो सकती है. इतना ही नहीं बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं. यह दो से तीन दिन तक लगातार भी हो सकती है. वही जनवरी-फरवरी में बहुत ज्यादा बारिश की संभावना नहीं है. लेकिन ठंड का असर अधिक रहने की संभावना है. (Temperature of madhya pradesh)
MP Weather Today अब इन जिलों में लुढ़केगा पारा, यहां बढ़ेगी ठंड, रहें सावधान
प्रदेश में कोहरा नहीं छाने का कारणः मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अभी लानीला लगातार सक्रिय है और आईओडी सक्रिय नहीं है. इस कारण वातावरण में नमी बनी हुई है इसी चलते अब तक घने कोहरा की परिस्थितियां नहीं बन पा रही हैं. हालांकि यह भी संभावना है कि दो-तीन दिनों में कोहरा अधिक छाएगा जो काफी समय तक रहेगा. 19 व 20 दिसंबर के बाद फिर भी मौसम में बदलाव होगा. कुछ इलाकों में बूंदाबादी हो सकती है. इससे एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी होगी. हालांकि अब ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं होंगे. दिसंबर के अंत तक अच्छी ठंड का एहसास होने लगेगा. पिछले दो साल 2020 और 21 में सबसे ज्यादा ठंड पड़ी थी. इन दोनों सालों को छोड़ दिया जाए तो बहुत ज्यादा कड़ाके की ठंड नहीं रही है. इस बार भी अन्य सालों की तरह ही ठंड के तेवर रहने की संभावना है. (MP cold wave) (winter weather forecast)