ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में बदलेगा मौसम, इस दिन से होगी रजाई वाली ठंड, IMD ने सर्दियों को लेकर दिया बड़ा अपडेट

MP Weather Report: मध्य प्रदेश में दिवाली के बाद से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान के मुताबिक 15 नवंबर से मध्य प्रदेश में ठंड की दस्तक होगी. पढ़िए मौसम की रिपोर्ट...

Winter in Madhya Pradesh from November 15
मध्य प्रदेश में बदलेगा मौसम
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 8, 2023, 8:39 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम में अभी बहुत ज्यादा परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह है हवाओं के रूख का बार-बार बदलना. प्रदेश में अभी भी राजधानी सहित कई जिलों में दिन का तापमान 30 से 35 डिग्री के बीच बना हुआ है. वही रात का तापमान भी अभी 18 से 20 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है. जिसकी वजह से प्रदेश में नवंबर के महीने में भी दिन के समय लोगों को गर्मी महसूस हो रही है.

सुबह-शाम को हो रही ठंड महसूस: हवाओं की रफ्तार कम रहने से और बार-बार हवा के रुख में परिवर्तन होने से प्रदेश में अभी ठंड में पूरी तरह से अपनी दस्तक नहीं दी है. हालांकि शाम को और सुबह के समय हल्की ठंड महसूस की जा रही है, पर सामान्य रूप से नवंबर में जिस तरह की ठंड पड़ती थी वह अभी नहीं पढ़ रही है. मध्य प्रदेश में मौसम में अभी कोई विशेष परिवर्तन के आसार नहीं दिख रहे हैं. लेकिन आज एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही वातावरण में नमी आएगी और बादल छाएंगे. बताया जा रहा है कि इस नए सिस्टम के सक्रिय होने से सागर संभाग और मध्य मध्यप्रदेश के जिलो में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

हल्की बूंदाबांदी की संभावना: वहीं, 12 नवंबर के बाद तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंड का असर तेज होना शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 12 नवंबर के बाद फिर बंगाल की खाड़ी में एक और विक्षोभ बनने की संभावना है. जिसका प्रभाव मध्य भारत में चार-पांच दिन तक रहेगा. इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी और कई जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.

Also Read:

15 नवंबर से होगी अच्छी ठंड: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, अभी प्रदेश में कोई बहुत मजबूत वेदर सिस्टम सकरी नहीं है और हवाओ की गति भी कम है. जिसके चलते उत्तरी हवाए अभी प्रदेश में दस्तक नहीं दे रही हैं. जिसकी वजह से तापमान में जिस तेजी से गिरावट आनी चाहिए वह नहीं आ रही है. प्रदेश में भी अगले दो से तीन दिनों तक दिन और रात दोनों के तापमान में तेजी देखी जा सकती है. लेकिन 12 नवंबर के बाद हवाओं का रूख बदलने से प्रदेश में तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी और 15 नवंबर के बाद प्रदेश में अच्छी ठंड पढ़ने की संभावना जताई जा रही है. Winter in Madhya Pradesh from November 15

भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम में अभी बहुत ज्यादा परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह है हवाओं के रूख का बार-बार बदलना. प्रदेश में अभी भी राजधानी सहित कई जिलों में दिन का तापमान 30 से 35 डिग्री के बीच बना हुआ है. वही रात का तापमान भी अभी 18 से 20 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है. जिसकी वजह से प्रदेश में नवंबर के महीने में भी दिन के समय लोगों को गर्मी महसूस हो रही है.

सुबह-शाम को हो रही ठंड महसूस: हवाओं की रफ्तार कम रहने से और बार-बार हवा के रुख में परिवर्तन होने से प्रदेश में अभी ठंड में पूरी तरह से अपनी दस्तक नहीं दी है. हालांकि शाम को और सुबह के समय हल्की ठंड महसूस की जा रही है, पर सामान्य रूप से नवंबर में जिस तरह की ठंड पड़ती थी वह अभी नहीं पढ़ रही है. मध्य प्रदेश में मौसम में अभी कोई विशेष परिवर्तन के आसार नहीं दिख रहे हैं. लेकिन आज एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही वातावरण में नमी आएगी और बादल छाएंगे. बताया जा रहा है कि इस नए सिस्टम के सक्रिय होने से सागर संभाग और मध्य मध्यप्रदेश के जिलो में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

हल्की बूंदाबांदी की संभावना: वहीं, 12 नवंबर के बाद तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंड का असर तेज होना शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 12 नवंबर के बाद फिर बंगाल की खाड़ी में एक और विक्षोभ बनने की संभावना है. जिसका प्रभाव मध्य भारत में चार-पांच दिन तक रहेगा. इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी और कई जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.

Also Read:

15 नवंबर से होगी अच्छी ठंड: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, अभी प्रदेश में कोई बहुत मजबूत वेदर सिस्टम सकरी नहीं है और हवाओ की गति भी कम है. जिसके चलते उत्तरी हवाए अभी प्रदेश में दस्तक नहीं दे रही हैं. जिसकी वजह से तापमान में जिस तेजी से गिरावट आनी चाहिए वह नहीं आ रही है. प्रदेश में भी अगले दो से तीन दिनों तक दिन और रात दोनों के तापमान में तेजी देखी जा सकती है. लेकिन 12 नवंबर के बाद हवाओं का रूख बदलने से प्रदेश में तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी और 15 नवंबर के बाद प्रदेश में अच्छी ठंड पढ़ने की संभावना जताई जा रही है. Winter in Madhya Pradesh from November 15

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.