भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने रीवा, सागर, नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर और चंबल संभाग में कुछ स्थानों के अलावा इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और शहडोल में कहीं -कहीं गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. ग्वालियर, नर्मदापुरम, भोपाल और चंबल संभाग में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि ग्वालियर व चंबल संभाग के सभी जिलों में भी बारिश की संभावना है.
30 सितंबर तक सक्रिय रहेगा मानसून : भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, अशोकनगर, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना श्योरपुर, सतना, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, देवास और पन्ना में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अब पूरे प्रदेश में 30 सितंबर तक मानसून सक्रिय रहने के आसार हैं.
MP Weather Report मध्यप्रदेश में 30 सितंबर तक मानसून सक्रिय रहने के आसार, कई जिलों के लिए फिर अलर्ट
दलहन व तिलहन की फसलें नष्ट : सितंबर माह में हो रही बारिश ने प्रदेश में लगभग सभी जिलों में फसलों को चौपट कर दिया है. उड़द और तिली की फसल सौ प्रतिशत खराब हो गई है. मूंगफली में भी पानी भर जाने से उसमें सड़न पैदा हो गई है. बेमौसम बरसात से दलहन एवं तिलहन की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. हालांकि सर्वे कराने के निर्देश कई जिलों में दिए गए हैं. कुछ जिले ऐसे हैं जहां अभी तक सर्वे का निर्देश नहीं दिया गया. फसलें नष्ट होने से किसानों पर नया संकट आ गया है. किसान लगातार सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.