भोपाल। मध्यप्रदेश को भारतीय उपमहाद्वीप में प्रकृति, पर्यटन, उद्योग, सतत प्रथाओं और रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया है. प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने इस सम्मान पर खुशी जाहिर की है. मध्यप्रदेश देश का टाइगर स्टेट है और दुनिया से टाइगर्स को देखने के लिए पर्यटक यहां के राष्ट्रीय उद्यानों में पहुंचते हैं. प्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ पर्यावरण पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को कम करने की जिम्मेदारी भी बोर्ड की है. Sanctuary Asia Award to MP
लघु फिल्म के जरिए दी जानकारी : पर्यटन बोर्ड के अनुसार इसलिए वन्य क्षेत्रों के आस-पास ईको-फ्रेंडली होमस्टे, अपशिष्ट प्रबंधन, पर्यटकों में जागरूकता लाने जैसे विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं. पर्यटन पर आधारित शॉर्ट फिल्म और प्रेजेन्टेशन समारोह में मध्यप्रदेश पर्यटन द्वारा प्रदेश के विभिन्न पर्यटन गंतव्यों एवं उत्पादों पर आधारित एक लघु फिल्म प्रदर्शित की गई. ऑडियो-विजुअल प्रेजेन्टेशन के जरिए मध्यप्रदेश के विभिन्न ऐतिहासिक, प्राकृतिक, आध्यात्मिक, लोक एवं शिल्प कला एवं वन्यजीव पर्यटन पर आधारित जानकारी साझा की गई. Sanctuary Asia Award to MP
ALSO READ: |
टूरिज्म बोर्ड ने ग्रहण किया पुरस्कार : फिल्म में अतुल्य भारत के दिल ‘मध्यप्रदेश’ को घूमने के लिए एक आकर्षक एवं आदर्श गंतव्य के रूप में चित्रित किया गया. मध्यप्रदेश आध्यात्मिकता, प्राकृतिक वैभव, वन्य जीवन और सांस्कृतिक आभा को समेटे हुए है, जो पर्यटकों को अभिभूत करता है. टूरिज्म बोर्ड की ओर से यह पुरस्कार उप संचालक युवराज पडोले ने ग्रहण किया. मध्यप्रदेश 12 राष्ट्रीय उद्यानों और 24 वन्यजीव अभ्यारण्यों के साथ ही विभिन्न पौधों, जानवरों और पक्षियों जैसे प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है. देश में सर्वाधिक टाइगर्स मध्यप्रदेश में होने के कारण टाइगर स्टेट ऑफ इंडिया होने का गौरव प्राप्त है. मध्यप्रदेश में वर्तमान में 785 टाइगर हैं. मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट ऑफ़ इंडिया के नाम से जाना जाता है. Sanctuary Asia Award to MP