भोपाल। टीचर्स के लिए बीएड अनिवार्य किया गया है. इसको देखते हुए ऐसे सरकारी टीचर, जो बीएड क्वालिफाई नहीं हैं, उन्हें सरकारी खर्चे पर पीजीबीटी कॉलेज से बीएड कराया जाता है. राजधानी भोपाल के पीजीबीटी कॉलेज और प्रगत शैक्षिक संस्थान द्वारा तय किया गया है कि ट्रेनिंग के दौरान टीचर्स को अपनी सेवाएं टीचरविहीन स्कूलों में ही देनी होंगी. राजधानी भोपाल में इसके लिए 98 स्कूलों की सूची तैयारी की गई है.
अब पूरे प्रदेश में व्यवस्था होगी लागू : भोपाल के इस प्रयोग को स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी सराहा है. इसके चलते अब इस प्रयोग को प्रदेश भर में लागू किया जा रहा है. लोक शिक्षण संचालनालय ने इसको लेकर सभी संभागों के संभागीय अधिकारियों को इसे लागू करने के निर्देश दिए हैं. इसमें कहा गया है कि बीएड और एमएड करने वाले टीचर्स को प्रशिक्षिण के लिए ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में भेजा जाए. दरअसल, देखा जाए तो बीएड और एमएड के प्रशिक्षण के दौरान क्लोसेस के लिए टीचर्स स्कूलों में पहुंचते ही नहीं थे. इसे वे सिर्फ कागजों पर ही दर्शा देते थे.
MPTET में चयनित अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर ,17 नवंबर से शुरू होगी ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया
कर्मचारी नेता ने किया स्वागत : कर्मचारी नेता मुरारीलाल सोनी ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि अभी तक प्रशिक्षण के नाम पर ऐसे नजदीकी स्कूलों में टीचर्स को भेजा जाता था, जहां टीचर्स की जरूरत ही नहीं होती है. उनके मुताबिक पीजीबीटी कॉलेज में बीएड एमएड में कई बार टीचर्स प्रभाव के दम पर प्रवेश ले लेते हैं और फिर दो साल प्रशिक्षण के नाम पर निकाल देते हैं, इसे बंद होना चाहिए.