ETV Bharat / state

MP Poster Politics: पोस्टर पर भड़के कमलनाथ, बोले- अगर मैं करप्ट तो क्यों नहीं की कार्रवाई, शिवराज को बताया सबसे भ्रष्ट CM - MP Files Web Series

मध्यप्रदेश में कमलनाथ को भ्रष्टाचार बताने वाले पोस्टर पर कमलनाथ ने जवाब दिया है. पूर्व सीएम ने कहा कि अगर वे भ्रष्ट हैं तो बीजेपी कार्रवाई करे. वहीं उन्होंने सीएम शिवराज को सबसे भ्रष्ट सीएम बताया. (MP Election 2023)

MP Poster Politics
कमलनाथ
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 4:30 PM IST

Updated : Jun 23, 2023, 4:37 PM IST

कमलनाथ का पोस्टर पर जवाब

भोपाल। मध्यप्रदेश में पोस्टर को लेकर उठी सियासत कम होने का नाम नहीं ले रही है. पोस्टर में भ्रष्टाचार को लेकर कमलनाथ के शहर में पोस्टर लगाए जाने को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ तिलमिला उठे हैं. उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पलटवार करते हुए कहा कि पूरे देश में सबसे भ्रष्ट प्रदेश मध्य प्रदेश है और सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं. कमलनाथ ने सवाल किया कि यदि कमलनाथ ने भ्रष्टाचार किया था तो पिछले 3 सालों से बीजेपी सत्ता में है, आखिर उन्होंने कोई प्रकरण क्यों नहीं चलाया.

कमलनाथ बोले कोई मेरे ऊपर उंगली नहीं उठा सकता: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मेरे राजनीतिक जीवन में आज तक कभी किसी ने उंगली नहीं उठाई. आज यह उंगली उठा रहे हैं कि कमलनाथ भ्रष्ट है. मेरी सरकार चली थी, लेकिन यह तो 3 साल से सरकार में है. अगर हमारी सरकार में भ्रष्टाचार था तो इन्होंने प्रकरण क्यों नहीं चलाया, इंक्वायरी क्यों नहीं की. आज उनके पास कहने को कुछ भी नहीं है. आज देश का सबसे भ्रष्ट प्रदेश मध्यप्रदेश है. देश का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह हैं. आज जब बीजेपी और शिवराज जनता का सामना नहीं कर पा रही. तो उनके पास सिर्फ यही बचा है कि कमलनाथ को किस तरह नीचा दिखाया जाए, लेकिन मुझे कोई नीचा नहीं दिखा पाएंगे. यह कान खोल कर सुन लें. प्रदेश की जनता गवाह है यह कोई नहीं कह सकता कि एक भी भ्रष्टाचार का आरोप 45 साल के जीवन में मेरे ऊपर लगा हो. आज यह पोस्टर लगा रहे हैं. इन्हें शर्म नहीं आती कि वे इतने निचले स्तर पर पहुंच गए. ( Country Most Corrupt CM Shivraj)

बीजेपी से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं: कमलनाथ ने आरोप लगाया कि बीजेपी का एक-एक नेता आज भ्रष्टाचार में लिप्त है. मध्यप्रदेश में एक भी भ्रष्टाचार नहीं हो सकता, यदि उसमें मुख्यमंत्री लिप्त न हो. आज जब इनके पास कुछ भी नहीं बचा तो मेरे ऊपर यह आरोप लगा रहे हैं. जनता इसकी गवाह है मुझे बीजेपी से कोई सर्टिफिकेट नहीं चाहिए. कमलनाथ ने कहा कि जनसभाओं में जनता खुद खड़े होकर बताती है कि प्रदेश में किस तरह का भ्रष्टाचार चल रहा है. आम जनता प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार की शिकार बनी हुई है. उधर जब कमलनाथ से सवाल किया गया कि बीजेपी आरोप लगा रही है कि यह पोस्टर पार्टी की अंदरूनी उठापटक का नतीजा है तो कमलनाथ ने कहा कि आखिर बीजेपी इस मामले में सफाई क्यों दे रही है. बीजेपी कहे कि कमलनाथ ने भ्रष्टाचार किया है कमलनाथ भ्रष्ट है. (KamalNath Corruption Nath in Poster)

यहां पढ़ें...

राहुल गांधी जनता की भावनाओं को समझते हैं: उधर राहुल गांधी द्वारा पटना में दिए गए बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी जनता की भावनाओं को समझते हैं. इसीलिए उन्होंने कहा है कि आगामी चुनाव में चार राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी में पार्टी को छोड़ने वालों की होड़ मची हुई है. बीजेपी नेता ही सरकार के भ्रष्टाचार से परेशान हैं. पूरे देश में ऐसा कोई जिला नहीं है. जहां के लोग परेशान ना हो जिन्होंने सालों से बीजेपी की सेवा की है वह है इससे परेशान हैं.

कमलनाथ का पोस्टर पर जवाब

भोपाल। मध्यप्रदेश में पोस्टर को लेकर उठी सियासत कम होने का नाम नहीं ले रही है. पोस्टर में भ्रष्टाचार को लेकर कमलनाथ के शहर में पोस्टर लगाए जाने को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ तिलमिला उठे हैं. उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पलटवार करते हुए कहा कि पूरे देश में सबसे भ्रष्ट प्रदेश मध्य प्रदेश है और सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं. कमलनाथ ने सवाल किया कि यदि कमलनाथ ने भ्रष्टाचार किया था तो पिछले 3 सालों से बीजेपी सत्ता में है, आखिर उन्होंने कोई प्रकरण क्यों नहीं चलाया.

कमलनाथ बोले कोई मेरे ऊपर उंगली नहीं उठा सकता: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मेरे राजनीतिक जीवन में आज तक कभी किसी ने उंगली नहीं उठाई. आज यह उंगली उठा रहे हैं कि कमलनाथ भ्रष्ट है. मेरी सरकार चली थी, लेकिन यह तो 3 साल से सरकार में है. अगर हमारी सरकार में भ्रष्टाचार था तो इन्होंने प्रकरण क्यों नहीं चलाया, इंक्वायरी क्यों नहीं की. आज उनके पास कहने को कुछ भी नहीं है. आज देश का सबसे भ्रष्ट प्रदेश मध्यप्रदेश है. देश का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह हैं. आज जब बीजेपी और शिवराज जनता का सामना नहीं कर पा रही. तो उनके पास सिर्फ यही बचा है कि कमलनाथ को किस तरह नीचा दिखाया जाए, लेकिन मुझे कोई नीचा नहीं दिखा पाएंगे. यह कान खोल कर सुन लें. प्रदेश की जनता गवाह है यह कोई नहीं कह सकता कि एक भी भ्रष्टाचार का आरोप 45 साल के जीवन में मेरे ऊपर लगा हो. आज यह पोस्टर लगा रहे हैं. इन्हें शर्म नहीं आती कि वे इतने निचले स्तर पर पहुंच गए. ( Country Most Corrupt CM Shivraj)

बीजेपी से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं: कमलनाथ ने आरोप लगाया कि बीजेपी का एक-एक नेता आज भ्रष्टाचार में लिप्त है. मध्यप्रदेश में एक भी भ्रष्टाचार नहीं हो सकता, यदि उसमें मुख्यमंत्री लिप्त न हो. आज जब इनके पास कुछ भी नहीं बचा तो मेरे ऊपर यह आरोप लगा रहे हैं. जनता इसकी गवाह है मुझे बीजेपी से कोई सर्टिफिकेट नहीं चाहिए. कमलनाथ ने कहा कि जनसभाओं में जनता खुद खड़े होकर बताती है कि प्रदेश में किस तरह का भ्रष्टाचार चल रहा है. आम जनता प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार की शिकार बनी हुई है. उधर जब कमलनाथ से सवाल किया गया कि बीजेपी आरोप लगा रही है कि यह पोस्टर पार्टी की अंदरूनी उठापटक का नतीजा है तो कमलनाथ ने कहा कि आखिर बीजेपी इस मामले में सफाई क्यों दे रही है. बीजेपी कहे कि कमलनाथ ने भ्रष्टाचार किया है कमलनाथ भ्रष्ट है. (KamalNath Corruption Nath in Poster)

यहां पढ़ें...

राहुल गांधी जनता की भावनाओं को समझते हैं: उधर राहुल गांधी द्वारा पटना में दिए गए बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी जनता की भावनाओं को समझते हैं. इसीलिए उन्होंने कहा है कि आगामी चुनाव में चार राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी में पार्टी को छोड़ने वालों की होड़ मची हुई है. बीजेपी नेता ही सरकार के भ्रष्टाचार से परेशान हैं. पूरे देश में ऐसा कोई जिला नहीं है. जहां के लोग परेशान ना हो जिन्होंने सालों से बीजेपी की सेवा की है वह है इससे परेशान हैं.

Last Updated : Jun 23, 2023, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.