भोपाल। चुनावी साल में मध्यप्रदेश की सियासत चरम पर है. बीते दिन जहां कांग्रेस ने बीजेपी के घोटालों पर 'एमपी फाइल्स' वेब सीरीज बनाई. वहीं आज एक पोस्टर चर्चा बना हुआ है. कमलनाथ को भ्रष्टनाथ बताने वाले पोस्टर्स पर सियासी हंगामा शुरू हो गया है. कांग्रेस ने इन पोस्टर्स को लेकर भाजपा को घेरा है. इस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि हमें तो मीडिया से पता चला. हमको इससे क्या लेना देना. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कांग्रेस के आरोपों पर भड़क गए. (Kamal Nath Corruption Nath in poster)
पोस्टर सियासत पर वीडी शर्मा का जवाब: वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस हर चीज बीजेपी पर क्यों डालती है. बीजेपी का इससे क्या लेना देना है. हमें इन पोस्टर के बारे में मीडिया के माध्यम से पता चला. वीडी शर्मा ने कहा कि ये कांग्रेस का आपस का अंतरद्वंद है, जो लगातार दिखाई दे रहा है. वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में बेटों की लड़ाई है, कहीं बेटों की लड़ाई में जो दूसरे युवा हैं, जिन्हें नजर अंदाज किया जा रहा है, यह उनका कमाल तो नहीं है. ये पक्का है कि किसी पर इस प्रकार के आरोप लगाना, इसका अर्थ है कि आप ये सब करते थे. आपने मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार में डुबोया था और उसका परिणाम है कि जनता इस रूप में उसका प्रकटीकरण कर रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इसका जवाब तो कमलनाथ को ही देना चाहिए. कांग्रेस हमेशा केवल आरोप लगाने का काम करती है. मिस्टर बंटाढार दिग्विजय सिंह करप्ट नाथ हाथ कमलनाथ मध्य प्रदेश की जनता जानना चाहती है.
बीजेपी ने दिया सबको सम्मान: वहीं बीजेपी के पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप के कांग्रेस में शामिल होने पर वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने सबको सम्मान दिया. मैं सबका सम्मान करता हूं. बीजेपी ने चाहे ध्रुव प्रताप सिंह हो या कोई और सबको सम्मान दिया है. वो दो बार अध्यक्ष रहे, विधायक रहे, मंत्री का दर्जा रहा, अब उनके मन में जो भी आया हो. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा किसी और ने भी कहा था वीडी शर्मा ने अपशब्द कहे मैं खुले मन के साथ कह रहा हूं आप कैसे विश्वास कर सकते हैं कि मैं किसी को अपशब्द कह सकता हूं. ये सब दिख रहा है और अब राजनीति शुरू हो चुकी है. (VD Sharma Angry on Congress)
श्यामा प्रसाद मुखर्जी को अर्पित की श्रद्धांजलि: बीजेपी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान वीडी शर्मा और विधायक मौजूद रहे. सीएम शिवराज ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा आज का दिन हम सबके लिए देश के लिए महत्वपूर्ण है. आज ऐसे सपूत का जन्म हुआ, जिनके संकल्प से कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटी. डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विद्वान, राष्ट्रवादी विचारक, भारतीय जीवन मूल परंपरा संस्कृति के पुजारी थे. उन्होंने ही भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी. आज हम सभी कहते हुए प्रसन्न हैं, हमें गर्व है डॉक्टर साहब ने जो बलिदान दिया था 370 हटाने के लिए बीजेपी की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उस संकल्प को पूरा किया गया.